पंचायती राज विभाग : 05 दिवसीय फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम का आयोजन 29 अप्रैल से 3 मई तक
12 राज्यों के 65 फैकल्टी शामिल होंगे
फैकल्टी के क्षमता संवर्धन एवं कार्यकुशलता के दृष्टिगत यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण- निदेशक पंचायती राज
लखनऊ 23 अप्रैल, 2024
भारत सरकार द्वारा प्रायोजित 05 दिवसीय फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम (एफ.डी.पी.) का आयोजन पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट), लोहिया भवन, अलीगंज, लखनऊ में 29 अप्रैल 2024 से 03 मई 2024 तक किया जाएगा। इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में 12 राज्यों के 65 फैकल्टी द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
यह जानकारी निदेशक पंचायती राज अटल कुमार राय ने दी।उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश में पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। फैकल्टी के क्षमता संवर्धन एवं कार्यकुशलता के दृष्टिगत यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है।
पंचायती राज निदेशक ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्रालय एवं एन.आई.सी., नई दिल्ली के वरिष्ठ उच्चाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण पंचायती राज मंत्रालय एवं प्रिट के कुशल एवं अनुभवी विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण आवासीय होगा तथा प्रशिक्षण का उद्घाटन 29 अप्रैल 2024 को पूर्वाह्न 10:00 बजे एवं समापन 03 मई 2024 को सायं 05:00 बजे होगा।