ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं की मानीटरिग करेंगे, नेशनल लेवल मानीटर

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मानीटरिंग कार्यों मे जिलों के अधिकारी पूर्ण सहयोग प्रदान करें

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के लिए निगरानी (2024-25, प्रथम चरण) की नेशनल लेवल मॉनिटर द्वारा की जायेगी। उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मानीटरिंग कार्यों मे जिलों के अधिकारी पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल लेवल मॉनिटर जनपद सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, सम्भल, पीलीभीत, हापुड़, बुलन्दशहर, बदायूँ, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, फिरोजाबाद, इटावा, एटा, कन्नौज, कासंगज, मैनपुरी, शाहजहांपुर, फर्रूखाबाद, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, बांदा, कौशाम्बी, भदोही, चन्दौली, श्रावस्ती, बलरामपुर, एवं देवरिया का भ्रमण करेगें तथा जनपद में विभिन्न योजनाओं जैसे- मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, एन०आर०एल०एम०, पी०एम०जी०एस०वाई, एन०एस०ए०पी० तथा सांसद आदर्श ग्राम योजना आदि कार्यक्रमों की मानीटरिंग करेगें।

आयुक्त, ग्राम्य विकास जी एस प्रियदर्शी द्वारा इन जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह मानीटरिग के दृष्टिगत निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button
btnimage