लखनऊ नगर निगम का युद्ध स्तर पर अभियान : खुले मैनहोल और नालों को किया जा रहा कवर

90 से अधिक स्थानों पर लगाए गए खुले नालों पर पत्थर और मैनहोल कवरिंग

जलकल ने 30 से अधिक जगहों पर बदले सीवर के ढक्कन

लखनऊ।  बरसात के मौसम में शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु लखनऊ नगर निगम द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत खुले मैनहोल, नाले और ड्रेनों को युद्ध स्तर पर कवर किया जा रहा है। यह कार्य नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के स्पष्ट निर्देशों पर सभी जोनों के अभियंताओं द्वारा प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।

नगर निगम और जलकल विभाग के अभियंताओं द्वारा क्षेत्रीय सर्वेक्षण कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित कर तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाए, जहां खुले ढक्कन, टूटी सीवर लाइन या मैनहोल दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। उद्देश्य यह है कि बारिश के समय जलभराव की स्थिति में कोई अनहोनी घटना न हो और नागरिकों को सुरक्षित आवागमन का वातावरण मिल सके।

इस संदर्भ में सभी अपर नगर आयुक्तों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दें कि खुले मैनहोल और नालों को त्वरित रूप से ढकवाया जाए और इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नगर निगम के मुख्य अभियंता (सिविल) महेश वर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा खुले नालों, मैनहोल कवरिंग और अन्य जनहित के कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों में 90 से अधिक स्थानों पर खुले नालों को ढकने, मैनहोल कवरिंग करने और अन्य सुरक्षात्मक कार्यों को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन क्षेत्रों में इस प्रकार की समस्या की सूचना मिल रही है, वहां शीघ्रता और प्राथमिकता के साथ कार्य किया जा रहा है।

इस अभियान में जलकल विभाग भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। जलकल के महानिदेशक श्री कुलदीप सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों में 30 से अधिक स्थानों पर सीवर के टूटे या गायब ढक्कनों को बदला गया है। उन्होंने कहा कि विभाग लगातार निगरानी रख रहा है और जैसे ही किसी स्थान पर क्षतिग्रस्त सीवर या खुला मैनहोल पाया जाता है, वहां त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

नगर निगम एवं जलकल विभाग के इस संयुक्त अभियान से न केवल बारिश के मौसम में हादसों की संभावना कम होगी, बल्कि शहर में स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था भी और बेहतर होगी। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे यदि किसी क्षेत्र में खुला मैनहोल या नाला देखें तो नगर निगम या जलकल को तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाया जा सके।

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि सभी चिन्हित स्थानों को सुरक्षित रूप से ढक नहीं दिया जाता और शहरवासियों को पूरी सुरक्षा सुनिश्चित न हो जाए।

Related Articles

Back to top button
btnimage