भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना : मुख्य सचिव
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ की बैठक
बैठक में मुख्य सचिव ने काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर शताब्दी महोत्सव के आयोजन, हर घर तिरंगा अभियान, आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस के अवसर पर 08 एवं 09 अगस्त, 2024 को सभी जनपदों में आयोजित किये जायें भव्य कार्यक्रम
13 से 15 अगस्त, 2024 तक ‘हर घर तिरंगा अभियान’ होगा आयोजित
आमजनमानस को अपने-अपने घरों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों आदि में झण्डा फहराने के लिये किया जाये प्रेरित
आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को पारदर्शी, त्रुटिरहित, नकलविहीन कराया जाये संपन्न : मनोज कुमार सिंह, मुख्य सचिव
लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर शताब्दी महोत्सव के आयोजन, हर घर तिरंगा अभियान व आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है। दिनांक 09 अगस्त, 2024 से काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ का शुभारम्भ हो रहा है। इसे 09 अगस्त, 2024 से 09 अगस्त, 2025 तक शताब्दी समारोह के रूप में आयोजित किया जाएगा। काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 08 अगस्त, 2024 तथा 09 अगस्त, 2024 को सभी जनपदों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जायें, इसके लिये सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जायें।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का शुभारम्भ जनभागीदारी एवं उत्साह के साथ होना चाहिये। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से शहीद स्मारकों, शहीद स्थलों के आसपास विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाये और सभी कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से कराये जायें। लखनऊ एवं शाहजहांपुर में आयोजित हो रहे शहीद मेले में उत्तर प्रदेश में निर्मित उत्पादों की ही बिक्री की जाये।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाये और स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाये। कार्यक्रम में लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिये। रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाये। कार्यक्रम के पहले मिलेट्री, पैरा मिलेट्री, एनसीसी, पुलिस, पीएसी, स्कूल, कॉलेज के बैण्ड वादन की व्यवस्था की जाये।
उन्होंने कहा कि दिनांक 09 अगस्त, 2024 को प्रत्येक जनपद में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जाये, जिसमें काकोरी शहीद स्मारक, लखनऊ में आयोजित हो रहे मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की जाये। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों व शहीद के परिवारीजनों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र से सम्मानित किया जाये। इसके अलावा प्रदेश के समस्त शहीद स्मारकों, शहीद स्थलों, अमृत सरोवरों पर वृहद रूप से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रातः बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के सभी बोर्डों के विद्यार्थियों की प्रभात फेरी निकाली जाये, जिसमें बच्चे राष्ट्रभक्ति से सम्बन्धित नारे लिखी तख्तियां लिये हों और राष्ट्रभक्ति के गीतों को गाया अथवा बजाया जाये। प्रभात फेरी के समापन पर शिक्षकों द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन का वृतांत बच्चों को सुनाया जाये और मिष्ठान वितरित किया जाये। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में वाद विवाद, चित्रकला, निबंध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये, जिनके विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाये।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से गत वर्ष की भांति दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का आयोजन किया जायेगा। आमजनमानस को अपने-अपने घरों, कार्यालयों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों आंगनबाड़ी केन्द्रों, अस्पतालों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों झण्डा फहराने के लिये विभिन्न प्रचार माध्यमों से प्रेरित किया जाये।
उन्होंने कहा कि तिरंगे के साथ सेल्फी लेने और उसे हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड करने के लिये प्रोत्साहित किया जाये। विभिन्न संस्थाओं व संगठनों के सहयोग से झण्डा वितरण कराया जाये। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से झण्डों के निर्माण कराया जाये। अभियान के दौरान झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुये झण्डा विधिवत तरीके से लगाया जाना चाहिये। आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा। दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 के उपरांत निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को आदर भाव के साथ उतार कर सुरक्षित रखा जाये।
बैठक में बताया गया कि वर्ष 2022 एवं 2023 में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत संपूर्ण देश में उत्तर प्रदेश ने सर्वाधिक झण्डे फहराये। विगत दोनों वर्षों के अभियानों में प्रत्येक वर्ष 4.5 करोड़ से अधिक झण्डे फहराये गये। प्रदेश के नागरिकों द्वारा सेल्फी अपलोड अभियान में उत्साह पूर्वक भाग लेते हुये सर्वाधिक सेल्फी अपलोड की गई।
उन्होंने कहा कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23, 24, 25 अगस्त तथा 30, 31 अगस्त, 2024 को दो पालियों में प्रस्तावित है। परीक्षा को पारदर्शी, त्रुटिरहित, नकलविहीन संपन्न कराया जाये। परीक्षा में किसी भी प्रकार की अव्यवस्थता नहीं होनी चाहिये। अभ्यर्थियों को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सभी परीक्षार्थियों के मोबाइल फोन परीक्षा केन्द्र के बाहर होने चाहिये।
बैठक में पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार, कृषि उत्पादन आयुक्त देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास हिमांशु कुमार, प्रमुख सचिव राजस्व पी0 गुरु प्रसाद, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा एम0देवराज, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था अमिताभ यश, आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद मनीषा त्रिघाटिया सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।