सूचना विभाग : अब 6th फ्लोर पर अपर सूचना निदेशक के कमरे में फिर मिलेंगे अंशुमान राम त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी की यूपी में प्रतिनियुक्ति को एक साल बढ़ा दिया गया है. अंशुमान राम त्रिपाठी अब अगले वर्ष अगस्त अंत तक उत्तर प्रदेश में अपनी सेवाएं दे सकेंगे. आपको बता दें कि अंशुमान मूल रूप से रेलवे सर्विसेज के अधिकारी हैं. वे प्रतिनियुक्ति पर सूचना विभाग में तैनात हैं.

बीते दिनों उनका प्रतिनियुक्ति समय उत्तर में समाप्त हो गया था. इसके बाद उनकी प्रतिनियुक्ति को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था. इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद अंशुमान को यूपी में काम करने के लिए अगले एक साल का अवसर और मिल गया है.

सूचना सेवा के अतिरिक्त आईएएस अधिकारियों में भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी में काम करने वाले अधिकारियों की संख्या ठीक-ठाक रहती है. मगर पिछले 7 साल में यह ट्रेंड घट रहा है. पिछले करीब 7 साल में यूपी के लगभग 15 आईएएस अधिकारियों ने यूपी को छोड़कर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को तरजीह दी है. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में लगभग 92 आईएएस अधिकारी ऐसे हैं जो सचिव प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव स्तर के हैं.

Related Articles

Back to top button
btnimage