कानपुर देहात के मंगलपुर में हो सकती है बड़ी दुर्घटना, जिम्मेदार होगा बिजली विभाग…
कानपुर देहात के झींझक उपकेंद्र अंतर्गत मंगलपुर क्षेत्र में डीवीएनएल के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस हादसे का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ बिजली बिजली विभाग हो होगा…
आपको बता दें कि झींझक उपकेंद्र अंतर्गत मंगलपुर क्षेत्र में जगह जगह बिजली विभाग के अधिकारियों और कार्यदाई संस्था ने सड़क के बीचों बीच खंभे डाल दिए हैं जिससे राहगीरों के लिए सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। बीच सड़क पर पड़े खंभों के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं लेकिन जिम्मेदार अफसर मलाई काटने में लगे हैं उन्हें ऐसी छोटी मोटी समस्याओं से कोई मतलब नहीं हैं।
मंगलपुर क्षेत्र में सड़क के बीचों बीच और सड़क के किनारे पोल डालकर बिजली विभाग और कार्यदाई संस्था भूल गई है जोकि किसी बड़ी दुर्घटना को बुलावा देने से कम नहीं है।
अब सवाल है कि स्थानीय लोगों की लगातार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अफसर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। क्या कोई बड़ी दुर्घटना के बाद ही अधिकारी जागेंगे?