निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के तहत अभियंताओं को मिली तैनाती : स्वतंत्र देव सिंह
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के 11 नव प्रोन्नत अधिशासी अभियंताओं (यांत्रिक) तथा 144 नवनियुक्त अवर अभियंताओं (सिविल) को मिली मनचाही तैनाती
- जीवन में ईमानदारी को सबसे अधिक प्राथमिकता दें, परिश्रम की पराकाष्ठा पर जाकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें -जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में तेलीबाग स्थित सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के परिकल्प भवन सभागार में अवर अभियंताओं का पदस्थापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के 11 नव प्रोन्नत अधिशासी अभियंताओं (यांत्रिक) तथा 144 नवनियुक्त अवर अभियंताओं (सिविल) को उनके द्वारा मांगे गये विकल्प के अनुरूप पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत पदस्थापन किया गया।
जल शक्ति मंत्री ने सभी उपस्थित नव चयनित अवर अभियन्ताओं को विभाग में नियुक्ति हेतु बधाई देते हुए कहा कि आप सभी अपने जीवन में ईमानदारी को सबसे अधिक प्राथमिकता दें, परिश्रम की पराकाष्ठा पर जाकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें ।विभाग द्वारा निर्धारित दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें। आप सभी किसानो के हित में अपना बहुमूल्य योगदान दे। उन्होंने नव नियुक्त अवर अभियंताओं से पूर्ण दक्षता व क्षमता के साथ बिना दबाव के कार्य करते हुये विभाग को आगे ले जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत चयन एवं पदस्थीकरण की कार्यवाही प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उनके द्वारा निष्पादित कार्य सदैव किसानों के हित में होने चाहिए।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं है। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई हुई है। पदस्थापना से लेकर स्थानांतरण तक सभी प्रक्रिया व्यवस्थित एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न हो रही है। भर्ती से लेकर तैनाती तक की पूरी प्रक्रिया में कहीं भी किसी प्रकार की अनियमित्ता नहीं होने दी जाएगी।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जलसंसाधन अनिल गर्ग, प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष अखिलेश सचान, प्रमुख अभियंता परियोजना संदीप कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।