हरदोई में 18 सितम्बर को होगा जनपद स्तरीय मिलेट्स मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन
हरदोई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश श्रीअन्न (मिलेट्स) पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषकोंन्मुखी कियाकलापों एवं मिलेट्स की खेती एवं उत्पाद निर्माण हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन कार्यक्रमों के अन्तर्गत एक दिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन 18 सितम्बर 2024 को सम्भागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र, निकट बिलग्राम चुंगी, हरदोई पर किया जायेगा।
जिसमें जनपद के सभी अधिकारी किसानों को श्रीअन्न की खेती एवं उत्पाद के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए उपस्थित रहेगें तथा अपने-अपने विभाग के स्टाल भी लगवायेंगें।