बीकापुर में 24 सितंबर को होगा तहसील इकाई बीकापुर का सम्मेलन

अयोध्या, बीकापुर।
24 सितंबर को होने जा रहे सम्मेलन को लेकर बार एसोसिएशन के सभागार मे सोमवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील के अध्यक्ष अशोक वर्मा के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई।
संपन्न हुई बैठक में सम्मेलन की तैयारी को लेकर तमाम बिंदुओं पर चर्चा व परिचर्चा की गई। सम्मेलन को और भव्य तरीके से मनाने के लिए बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने जोरदार समर्थन किया।
करीब 1 घंटे की हुई बैठक में तहसील इकाई संगठन के सदस्यों को बताया गया कि अब की बार जो सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई है उसमें मुख्य अतिथि के रूप में अमित कुमार सिंह अपर जिला प्रशासन अधिकारी अयोध्या, तथा अतुल कुमार सोनकर एसपी ग्रामीण मुख्य अतिथि होंगे। इस सम्मेलन का आयोजन ब्लॉक सभा बीकापुर के सभागार में आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपजिला अधिकारी, पुलिस क्षेत्र अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार, तथा ब्लॉक प्रमुख बीकापुर भी शिरकत करने पुहुचेगे। जिले के मशहूर सरजन डॉक्टर उमेश चौधरी के आगमन को लेकर अध्यक्ष समेत संगठन के सदस्यों में खुशी का माहौल है। 24 सितंबर को समय प्राप्त 10:30 बजे से ब्लॉक सभा बीकापुर में सम्मेलन की शुरुआत की जाएगी। तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान तहसील इकाई के अध्यक्ष अशोक वर्मा जिला मंत्री राम अवध यादव, मनोज यादव, शेक मोहम्मद इश्तियाक, कामता प्रसाद शर्मा, राहुल शर्मा, फूलचंद, अमित सिंह, विजय यादव, कृष्ण सिंगर मिश्रा, गुलशन सिद्दीकी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, भगवती प्रसाद वर्मा, अनुराग शर्मा, राहुल जायसवाल समेत दर्जनो प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार व छायाकार बंधु मौजूद थे।