प्रवर्तन जोन-3 के शमन मानचित्र कैम्प में प्रकरणों का हुआ निस्तारण

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शमन मानचित्रों को सरलतापूर्वक एवं अधिक से अधिक संख्या में स्वीकृत किये जाने सम्बंधी आदेशों के क्रम में आज 05 नवम्बर 2022 को प्राधिकरण भवन के भूतल स्थित कमेटी हाॅल में प्रवर्तन जोन-3 द्वारा शमन मानचित्र कैम्प का आयोजन किया गया।

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि कैम्प में प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार व सम्बंधित सहायक अभियंता व अवर अभियंता उपस्थित रहे, जिनके द्वारा समस्त आवेदनों का अध्ययन करते हुए इन्हें निस्तारित करने का प्रयास किया गया।

कैम्प में 5 अध्यासी उपस्थित हुए तथा शमन मानचित्र का एक नया आवेदन प्राप्त किया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में जमा शमन मानचित्रों में से 6 निरस्तीकरण के लिए प्रेषित किये गए। वहीं, 2 पत्रावलियां भू-उपयोग की आख्या हेतु मुख्य नगर नियोजक कार्यालय में भेजी गयी तथा 13 शमन मानचित्रों में अनुस्मारक आपत्ति पत्र भेजे गए।

Related Articles

Back to top button
btnimage