अयोध्या : चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद प्रधान पद उपचुनाव के लिए हलचल हुई शुरू
चौरे चंदौली ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला
अयोध्या, बीकापुर।
त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में बुधवार को बीकापुर विकासखंड मुख्यालय पर नामांकन पत्रों की वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य संपन्न हुआ।
विकासखंड क्षेत्र के चौरे चंदौली ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के निधन से अनुसूचित जाति के लिए रिक्त हुई प्रधान पद के लिए दिवंगत प्रधान की पत्नी सहित चार उम्मीदवारों द्वारा अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया था।
निर्वाचन अधिकारी जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी जय नाथ गुप्ता ने बताया कि प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में अच्छे लाल, प्रियंका सिंह राणा, प्रवेश कुमार राणा तथा संतोष कुमार शामिल थे।
मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच में सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दुरुस्त पाए गए थे। बुधवार को नाम वापसी के दौरान प्रवेश कुमार राणा ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। जिसके चलते बचे अन्य तीन उम्मीदवारों को शाम 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।
6 अगस्त को मतदान तथा 8 अगस्त को मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।