04 पशुचिकित्सालयों के निर्माण हेतु 01 करोड़ 47 लाख 59 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत

उत्तर प्रदेश सरकार ने पशुचिकित्सा सेवायें तथा पशु स्वास्थ के तहत 04 पशुचिकित्सालयों के निर्माण हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रथम किश्त के रूप में 01 करोड़ 47 लाख 59 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। स्वीकृत धनराशि से जनपद कुशीनगर के विकासखण्ड खड्डा में आवासीय पशुचिकित्सालय खड्डा, जनपद जौनपुर के मछलीशहर में आवासीय पशुचिकित्सालय मीरंगज, जनपद कौशाम्बी के सरसवां के अनावासीय पशुचिकित्सालय बैरागीपुर तथा सोनभद्र के चोपन में अनावासीय पशु चिकित्सालय ओबरा का निर्माण किया जायेगा।
इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए जनपद कुशीनगर, जौनपुर, कौशाम्बी तथा सोनभद्र के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। स्वीकृत धनराशि से कराये जाने वाले कार्यो का समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण/अनुश्रवण कर कार्य की गुणवत्ता एवं कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये जाने का उत्तरदायित्व निदेशक प्रशासन एवं विकास पशुपालन विकास का होगा।