युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना योगी सरकार का लक्ष्यः नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’

यूजीआई और राजकीय आईटीआई नैनी के 1115 छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया टैबलेट

स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण टैबलेट-स्मार्टफोन योजना के तहत वितरित किया गया टैबलेट

उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण टैबलेट-स्मार्टफोन योजना के तहत सोमवार को यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन नैनी प्रयागराज में आयोजित टैबलेट वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने यूनाइटेड ग्रुप और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी के प्रशिक्षार्थियों को टैबलेट वितरित किया। दोनों ही संस्थाओं के 1115 छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिया गया। मंत्री नन्दी ने यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के इंजीनियरिंग और फार्मेसी  एवं राजकीय आईटीआई, नैनी प्रयागराज के छात्रों को टैबलेट वितरित किए।


औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को नौकरी व रोजगार मिले, उनका कौशल विकास हो तथा वे तकनीकी दृष्टि से सक्षम बन सकें, इसके लिए डबल इंजन की सरकार द्वारा निरंतर प्रयास हो रहे हैं। युवाओं को सशक्त एवं तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए हमारी सरकार टैबलेट व स्मार्टफोन प्रदान कर रही है।

कैबिनेट मंत्री नन्दी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। उनका तकनीकी रूप से सक्षम होना जरुरी है। उन्होंने छात्रों से अपने करियर के विकास में टैबलेट का उपयोग करने और नवीनतम जानकारी और तकनीकों से खुद को अपडेट रखने की अपील की।

यूजीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव गुलाटी ने मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत व सम्मान किया।

इंचार्ज, टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण, राजकीय आईटीआई, नैनी अमृत लाल गुप्ता ने बताया कि समारोह के दौरान कुल 1115 टैबलेट वितरित किए गए। इससे पूर्व समारोह का उद्धाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर एडीएम (सिविल सप्लाई), प्रयागराज विजय कुमार शर्मा, राजकीय आईटीआई, नैनी के प्राचार्य एके यादव, यूआईपी के प्राचार्य प्रो आलोक मुखर्जी, यूआईटी के प्राचार्य प्रो संजय श्रीवास्तव, यूसीईआर के प्राचार्य डॉ स्वप्निल श्रीवास्तव, प्रो नंदिता प्रधान, डॉ विजय द्विवेदी, डॉ अभिषेक मालवीय, डॉ मानस पांडेय, रजिस्ट्रार (यूआईटी) संदीप पांडेय व रजिस्ट्रार (यूसीईआर) नूरुल हसन मौजूद रहे। समारोह का संचालन फैकल्टी निकिता टंडन ने किया।

Related Articles

Back to top button
btnimage