UPCM कैबिनेट में पं. दीनदयाल आदर्श पंचायत नगर योजना को मिली मंजूरी, एक जिले में एक साल मे एक नगर पंचायत को चुना जाएगा, 2 साल में भुगतान होगा, प्रदेश सरकार एक पंचायत नगर को विकसित करने के लिए 4 करोड़ रुपये देगी, 10 हजार से कम की आबादी है को 2 करोड़ रु., 10 हजार से 20 हजार की आबादी को 3 करोड़ और 20 हजार से 50 हजार तक कि आबादी वालो को 4 करोड़ रुपये दिया जाएगा, ये पेमेंट नगर विकास विभाग 2 साल में करेगा

Related Articles

Back to top button
btnimage