UP_Dy_CM ने परीक्षा केन्द्रों के आस-पास धारा 144 लागू करने के निर्देश दिए

उत्तर प्रदेश।
UP_Dy_CM डॉ. दिनेश शर्मा ने आज योजना भवन राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, परीक्षा नियंत्रकों तथा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस में विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से कराने, अनुचित साधनों का प्रयोग पूर्णतया रोके जाने और शैक्षणिक सत्र को विनियमित करने हेतु समय से परीक्षा कराने, उत्तर पुस्तिकाओं का समय से मूल्यांकन कराने एवं 15 जून, 2018 तक सभी परीक्षा परिणाम घोषित कराने के निर्देश दिए।

UP_Dy_CM ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय सभी आवश्यक कार्रवाई करें। नकल और हंगामें वाले स्थानों का चिह्नांकन कर पुलिस, एसटीएफ की भी मदद लेकर शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षाओं को सीसीटीवी की निगरानी में सम्पन्न कराया जाये। उन्होंने कहा कि कुलपतिगण संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि राज्य विश्वविद्यालयों के परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र अधीक्षकों को मजिस्ट्रेट की शक्तियाँ प्रदान करने हेतु गृह विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु परीक्षा केन्द्रों के आस पास 100 गज की परिधि में धारा 144 लागू करने के भी निर्देश जारी कर दिये।

UP_Dy_CM ने निर्देश दिये कि सभी कुलपति सम्बन्धित जिलों के डीएम और पुलिस अधीक्षक के साथ विचार विमर्श कर संवेदनशील केंद्रों की सूची तैयार कर लें और वहां पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती करवाएं। यदि किसी केन्द्र पर यह पाया जाता है कि बोलकर या अन्य किसी प्रकार से सामूहिक नकल करायी जा रही है तो तत्काल ऐसे केन्द्र व संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करायी जाये।

वीडियो कान्फ्रेंस में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा संजय अग्रवाल, सचिव उच्च शिक्षा रमेश मिश्र, विशेष सचिव मधु जोशी के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage