UP_Dy_CM ने कहा माध्यमिक स्तर के सभी विद्यालय वाई-फाई से जुड़ेंगे
उत्तर प्रदेश।
प्रदेश के UP_Dy_CM डा. दिनेश शर्मा ने कहा है कि माध्यमिक स्तर के सभी विद्यालय वाई-फाई होंगे तथा शिक्षा आयोग का गठन शीघ्र कर दिया जायेगा। अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती का कार्य पारदर्शी तरीके से होगा तथा किसी को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।
UP_Dy_CM ने नगर निगम के सभागार में उ.प्र. प्रधानाचार्य परिषद के 40वें अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुखी मन शिक्षक, तनाव मुक्त विद्यार्थी तथा गुणवत्तापरक शिक्षा से ही समाज की दिशा और दशा को बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कृत संकल्प है तथा इस कार्य में प्रधानाचार्यों की महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के समय सरकार पर दबाव बनाने के लिए परीक्षा बहिस्कार करने का भय दिखाना किसी भी दशा में उचित नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि 06 फरवरी से होने वाली बोर्ड परीक्षा में सभी को पूरे मन से सहयोग करना चाहिए।
प्रधानाचार्य परिषद द्वारा प्रस्तुत 26 सूत्रीय मांग पत्र के संबंध में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर सम्यक विचार कर सार्थक निर्णय लेगी।