UP_Dy_CM ने ई-पार्क महानगर में लगी पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

उत्तर प्रदेश।
UP_Dy_CM डा. दिनेश शर्मा ने लखनऊ के ई-पार्क महानगर में लखनऊ नगर निगम द्वारा आयोजित पुष्प और श्वान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि ई-पार्क अब डा. सतीश चन्द्र राय (पद्म श्री) के नाम से जाना जायेगा।

UP_Dy_CM ने प्रदर्शनी के आयोजन पर नगर निगम की सराहना की और कहा स्वच्छता को स्वभाव के हिस्सा बनाने के लिए अभियान चलाकर जागरूकता लाई जाये। बढ़ते अतिक्रमण के कारण पैदा हो रही समस्याओं के दृष्टिगत उन्होंने कहा कि हम सबको सार्वजनिक उपयोग की जगहों विशेषकर मार्गों पर अवरोध पैदा करने वाले निर्माण नहीं करने चाहिए।
UP_Dy_CM ने इस अवसर पर अपील की कि जागरूक लोग आगे आकर जन सामान्य को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा सभी कार्य सरकारी स्तर पर नहीं हो सकते जबकि जनसामान्य के सहयोग से आसानी से हो सकते है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि स्वयं स्वच्छ रहे और परिवेश को स्वच्छ रखे जिससे पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके। उन्होंने इसके लिए मोहल्ला स्तर पर समिति गठित कर कार्य करने को कहा।

कार्यक्रम समरोह में महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त उदयराज सिंह, आलमनगर वार्ड के पूर्व पार्षद नागेन्द्र सिंह और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।