प्रमुख धार्मिक स्थलों व शहरों के लिए परिवहन निगम चलायेगा इलेक्ट्रिक बसें : मासूम अली सरवर

  • इलेक्ट्रिक बसें केपेक्स मॉडल पर चलायी जाएंगी-परिवहन मंत्री

लखनऊ 09 अगस्त, 2023

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन निगम प्रथम चरण में अपने बस बेड़े में 250 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने का निर्णय लिया है। इसके लिए भारत सरकार की फेम टू स्कीम के तहत मिलने वाले 40 प्रतिशत अनुदान हेतु पत्र भेजा है। भारत सरकार से इस सम्बंध में विचार करने हेतु अपनी सैंद्धातिक सहमति दी है। परिवहन निगम केपेक्स मॉडल पर आधारित व्यवस्था के तहत इन्टर सिटी इलेक्ट्रिक बसें चलायेगा।

यह जानकारी प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार एवं परिवहन मंत्री की मंशा परिवहन निगम के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को बढ़ाने की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा प्रमुख धार्मिक स्थलों यथा-अयोध्या, काशी, प्रयागराज, मथुरा, चित्रकूट को प्रदेश की राजधानी से इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से सीधे जोड़ने की है। इलेक्ट्रिक बसें प्रदूषणमुक्त, पर्यावरण हितैषी होने के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी किफायती हैं।

परिवहन मंत्री ने प्रधानमंत्री के संकल्प के दृष्टिगत पर्यावरण के अनुकूल प्रदूषणमुक्त बसों का संचालन कर यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रानिक बसों के संचालन का निर्णय लिया है।

Related Articles

Back to top button
btnimage