बुंदेलखण्ड पैकेज के तहत कृषि विभाग की दो परियोजनाओं के लिए 2608.14 लाख रूपये मंजूर

उत्तर प्रदेश सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024-25 में बुंदेलखण्ड पैकेज के तहत कृषि विभाग की दो परियोजनाओं के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी के लिए 2608.14 लाख रूपये मंजूर किये हैं। इन दोनो परियोजनाओं की 2608.14 लाख रूपये की लागत पर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए 2608.14 लाख रूपये मंजूर किये गये है। मंजूर की गई धनराशि निदेशक, कृषि विभाग के निवर्तन पर रखी गई है। इस संबंध में जारी शासनादेश की प्रति निदेशक, कृषि विभाग को भेज दी गई है।

शासनादेश के अनुसार रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विद्यालय, झांसी में बुंदेलखण्ड क्षेत्र में जैविक/प्राकृतिक रूप सें उगाये गये उत्पादन के लिए प्रमाणन प्रयोगशाला की स्थापना के लिए 1272.10 लाख रूपये तथा रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी में न्यूट्री-सीरियल्स हेतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए 1336.04 लाख रूपये मंजूर किए गए हैं। इन कार्यों के लिए एन0बी0बी0सी लिमिटेड कार्यदायी संस्था होगी।

Related Articles

Back to top button
btnimage