बलरामपुर में कम्प्यूटर और सिलाई/कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना के लिए 201.33 लाख रूपये मंजूर

थारू विकास परियोजना के तहत बलरामपुर में कम्प्यूटर और सिलाई/कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना के लिए 201.33 लाख रूपये मंजूर

समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित थारू विकास परियोजना के तहत जनपद बलरामपुर के विशुनपुर विश्राम परिसर में कम्प्यूटर तथा सिलाई/कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना के लिए 201.33 लाख रूपये मंजूर किये गये है। इस योजना के तहत जनजातीय बाहुल्य ग्रामों के सर्वांगीण विकास/जिला इकाइयों के संचालन व अन्य कार्यों के लिए धनराशि अवमुक्त की जाती है।

समाज कल्याण विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए निदेशक जनजातीय विकास को निर्देशित किया है कि कार्यदायी संस्था यू0पीस्टेट कान्स्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कारपोरेशन लि0 (यू0पी0सिडको) के प्रबन्ध निदेशक से शीघ्र एम0ओ0.यू0 अनुबन्ध कराकर धनराशि आहरित कर कार्यदायी संस्था को दी जायेगी। इसका अधिष्ठान व्यय वित्त विभाग के सुसंगत शासनादेशों में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित दर के अनुसार ही लिया जायेगा। कार्यदायी संस्था को धनराशि प्राप्त होने के तुरन्त बाद शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा।

इस योजना के निर्माण में बिना समुचित कारण के यदि अनावश्यक रूप से विलम्ब होने से लागत में वृद्धि होती है, तो इसके लिये निर्माण एजेन्सी उत्तरदायी होगी।

Related Articles

Back to top button
btnimage