रोशन जैकब ने बसंत कुंज योजना स्थित में चल रहे निर्माणधींन कार्यों का निरीक्षण किया

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने बसंत कुंज योजना स्थित (प्रेरणास्थल) में चल रहे निर्माणधींन कार्यों का औचक निरीक्षण किया। मौके पर लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी, सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मेंनपावर व मशीनरी की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए प्रेरणास्थल के संपूर्ण निर्माणधींन कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाए। उन्होंने कहा कि हॉर्टिकल्चर, वाक-वे, लाइटिंग व मूर्ति के कार्य गुणवत्ता पूर्वक कराते हुए कार्य में तेजी लाये।
निरीक्षण के दौरान प्रेरणा स्थल में कैफ़ेट एरिया, योगा सेंटर व टॉयलेट एरिया के सिविल कार्य पूर्ण पाए गए। मौके पर निर्माणधीन म्यूजियम का कार्य भी तेजी से होते हुए पाया गया। मंडलायुक्त ने लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणाधीन सम्पूर्ण सिविल कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उक्त के पश्चात उन्होंने बताया कि बटर पैलेस के बगल झुग्गी झोपड़ियां में रह रहे लोग व कुकरैल नदी के बगल रह रहे लोगो के लिए अलग-अलग टावर चिन्हित करते हुए उन्हें बसंत कुंज (प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना) में पुनर्स्थापित किया जा रहा है साथ ही उक्त स्थान से आए हुए लोग शिफ्ट भी हो रहे है।

Related Articles

Back to top button
btnimage