लखनऊ काकोरी खंड विकास के शिवरी ग्राम पंचायत में प्रधान ने बंद पड़े नाले को कराया साफ
काकोरी के शिवरी ग्राम पंचायत में मोहान रोड से गांव जाने वाली मेन सड़क पर बरसात का पानी भर गया था। जिससे आने जाने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वही प्रधान रामनरेश राजपूत ने सड़क के पास बंद पड़े नाले को साफ करवाने के लिए जेसीबी मशीन को बुलवाया और नाले को साफ करवा दिया। जिससे सड़क पर भरा गंदा पानी नाले से निकल गया।
मौके पर शिवरी ग्राम पंचायत से प्रधान राम नरेश राजपूत, अवनीश यादव,सर्वेश, पुरुषराम यादव अभिषेक सैनी सरवन मिश्रा काफी लोग मौके पर मौजूद रहे