लखनऊ में जगह जगह सड़के धसने की क्या है वजह? अफसरों की बोलती बंद!

राजधानी लखनऊ में बारिश के आते ही जगह जगह सड़के धसने लगी हैं जिसका कारण कोई नहीं जनता है। क्योंकि निर्माण कार्य करने में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है जोकि अब सामने आने लगा है लेकिन जिम्मेदार अफसर अब कुछ बोलने में आगे नहीं आएंगे।

लखनऊ में पारा क्षेत्र के बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के आगे बने दूसरे ओवरब्रिज पर सड़क किनारे इंटरलॉकिंग और बाउंड्री धस गई। जोकि इस बारिश में किसी बड़े हादसे कोई बुलावा दे सकती है।

लखनऊ में हाल ही में कई वीआईपी जगहों पर सड़के धसने का मामला प्रकाश में आया जिसके बाद पीडब्ल्यूडी ने सड़के सही करवा दी। लेकिन लखनऊ में जगह जगह सड़के धसने से यह साफ जाहिर होता है कि सड़क बनाते समय अधिकारियों और ठेकेदारों ने जमकर धांधलेबाजी की है। जो अब जनता के सामने आने लगी है और जिम्मेदार अफसरों की बोलती बंद हो गई है।

https://x.com/upcmnews/status/1822674368452849723?t=hwb1h13l9qa7ChGbGE2cyw&s=19

*लो इसका क्या कहें 🤔..अकुशल गैर जिम्मेदार अभियंताओं/अफसरों की कार्यशैली..या दैवीय आपदा का..प्रकोप..🙄*

*..धनहानि तो कर ही रहें हैं..जन हानि करवा कर ही मानेंगे..”एनएच” @uppwdofficial @upsbc_ltd @NHAI_Official*
*केवल वाहवाही लूटने के लिए*
*..जब द्रुत गति से सड़कों का निर्माण हो रहा है तब यह ठीक नहीं कि उनकी डिजाइन में खामियों का सिलसिला कायम रहे।*

*..इससे बड़ी विडंबना और कोई हो सकती है कि इस तथ्य से परिचित होने के बाद भी कुछ नहीं किया जा रहा*
*.. सड़कों की डिजाइन में मानकों का हो रहा..उल्लंघन*

*साथ ही मानक विहीन सड़क..निर्माण बदस्तूर जारी..@nitin_gadkari*
*@PMOIndia*

 

समाजसेवी विवेक शर्मा ने तो अफसरों को ऐसा धोया है कि आप उनके X पर देख सकते हैं

https://x.com/Lko_VivekSharma/status/1822681219001188395?t=ks_ISDqqJU6m0vHQaZ-d3Q&s=19

Related Articles

Back to top button
btnimage