प्रथम चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज 18 अप्रैल को रवाना होंगी पोलिंग पार्टिया

  • प्रथम चरण के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय से पोलिंग
    पार्टियों को रवाना करने के निर्देश
  • सभी मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक और स्वास्थ्य के दृष्टिगत
    मेडिकल किट होगी उपलब्ध
  • सभी मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध रहेंगी जरूरी सुविधाएं

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल, 2024 को होने वाले मतदान को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए 18 अप्रैल, 2024 (बृहस्पतिवार) को मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथों) के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। इसके लिए प्रथम चरण के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के निर्देश दिये गये है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में प्रदेश की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1-सहारनपुर, 2-कैराना, 3-मुजफ्फरनगर, 4-बिजनौर, 5-नगीना (अ0जा0), 6-मुरादाबाद, 7-रामपुर, 26-पीलीभीत लोकसभा सीट प्रदेश के 09 जनपदों में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत व बरेली के अन्तर्गत आते है।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैय्या कराने के निर्देश दिये गये है।

पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले सभी मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने और स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल किट उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उपयोग की जा सके।

Related Articles

Back to top button
btnimage