कल गुरुवार 12 अक्टूबर 2023 को इन क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक नहीं आयेगी बिजली, पहले से भरकर रख लेना पानी

कल गुरुवार 12 अक्टूबर 2023 को 33/11 विद्युत उपकेंद्र खुर्रमपर सेस द्वितीय लेसा लखनऊ के अनुरक्षण माह के फल स्वरुप 33 केवीए लाइनों के अनुरक्षण हेतु उपकेंद्र से जुड़े समस्त फीडर (ईटगांव, बेहटा ,नारायणपुर, चकली) से संबंधित क्षेत्र/गांव नारायणपुर ,चकोली , बेहटा, सकरा, नानमऊ, ईटगांव, ऐन, लोनहा, सहिजनपुर, खुर्रमपुर,मवई पड़ियाना , भदोई एवम सैदपुरपुरही तथा अन्य सम्बन्धित क्षेत्रों की आपूर्ति प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक बाधित रहेगी।