जोन 2 के कानपुर रोड पर निर्माणाधीन अवैध शॉपिंग कॉम्पलेक्स पर चला एलडीए का बुलडोजर
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने कानपुर रोड के हिन्दनगर में अभियान चलाकर निर्माणाधीन अवैध शॉपिंग कॉम्पलेक्स के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि रामचन्द्र पुत्र शिव रतन द्वारा हिन्दनगर में मिन्टाइन होटल के बगल में खसरा संख्या-608 पर लगभग 4000 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध रूप से बेसमेंट समेत दो मंजिला बिल्डिंग का निर्माण शॉपिंग कॉम्पलेक्स के लिए कराया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद संख्या-417/2022 योजित किया गया था।
उक्त प्रकरण में विपक्षी द्वारा निर्माण के सम्बंध में कोई स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया तथा बार-बार रोकने के बावजूद स्थल पर चोरी-छुपे निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इस पर विहित न्यायालय द्वारा प्रश्नगत परिसर को ध्वस्त किये जाने के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता वाई0पी0 सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता उस्मान अली व नागेन्द्र मिश्रा द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी गयी।