एलडीए ने काकोरी में न्यूयार्क सिटी समेत दो अवैध कालोनियों पर चलाया बुलडोजर

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किये जाने के निर्देशों के क्रम में गुरूवार को प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने काकोरी के मौदा गांव में दो स्थानों पर लगभग 60 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

 

प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि नितिन द्विवेदी, प्रहलाद पाल, अवधेश राठौर व मोहम्मद नदीम द्वारा काकोरी के मौदा गांव में लगभग 45 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग करते हुए न्यूयार्क सिटी नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी। इसके अतिरिक्त आर0के0 स्टेट डेवलपर्स व अन्य द्वारा मौदा गांव में लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था।

 

उक्त दोनों प्रकरण में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता मोहन यादव के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय व भानु प्रताप वर्मा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करायी गयी।

 

जोनल अधिकारी ने बताया कि निजी विकासकर्ताओं द्वारा स्थल पर साइट आफिस, सड़कें, गेट, बाउंड्रीवाॅल निर्मित करने के साथ ही बिजली के खम्भे लगवाये गये थे, जिन्हें कार्रवाई के दौरान ध्वस्त कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
btnimage