यू0पी0एस0सी0आर0 के लोगो डिजाइन के लिए एलडीए कराएगा प्रतियोगिता: प्रथमेश कुमार
9 जुलाई से 22 जुलाई, 2025 तक ई-मेल पर लोगो डिजाइन भेज सकेंगे लोग, 30 जुलाई को घोषित होगा परिणाम

प्रतियोगिता मेें देश भर से हिस्सा ले सकेंगे लोग, विजेता को मिलेगी 25 हजार रूपये की पुरस्कार राशि
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश स्टेट कैपिटल रीजन के लोगो डिजाइन के लिए प्रतियोगिता आयोजित की है। इस प्रतियोगिता में देश भर से लोग हिस्सा ले सकेंगे और जिस प्रतिभागी की डिजाइन को लोगो के रूप में चयनित किया जाएगा, उसे 25 हजार रूपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर व हरदोई को यू0पी0एस0सी0आर0 के रूप में विकसित किया जाना है, जिसका क्षेत्रफल 26,741 वर्गकिलोमीटर होगा। यू0पी0एस0सी0आर0 के लिए जी0आई0एस0 आधारित क्षेत्रीय महायोजना तैयार करने के लिए कंसल्टेंट के रूप में एईकॉम इंडिया प्रा0लि0 एवं एजीस इंडिया कन्सल्टिंग इंजीनियर्स प्रा0लि0 के कंसोर्टियम का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि 71 करोड़ रूपये की लागत से 01 वर्ष में इसका रीजनल प्लान तैयार किया जाएगा। जिसके बाद रीजनल प्लान के मुताबिक परियोजनाओं की डी0पी0आर0 तैयार करते हुए इन्हें धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा। इसके लिए वर्ल्ड बैंक ने भी सहयोग प्रदान करने की सहमति दी है।
उपाध्यक्ष ने बताया कि यू0पी0एस0सी0आर0 के लोगो की डिजाइन निर्धारित की जानी है। लोगो डिजाइन बेहद खास और आकर्षक हो, इसके लिए प्राधिकरण द्वारा खुली प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। जिसमें देश भर से 18 वर्ष से अधिक उम्र्र के लोग हिस्सा ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में किसी भी तरह की कोई इंट्री फीस नहीं रखी गयी है। ऐसे में कला में रूचि रखने वाले सभी नागरिक अथवा संस्था प्रतियोगिता में आसानी से हिस्सा ले सकेंगे।
कमेटी करेगी सर्वश्रेष्ठ डिजाइन का चयन
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 9 जुलाई से 22 जुलाई, 2025 तक किया जाएगा। इसमें प्रतिभाग करने वाले लोगों को अपना नाम, पता, कॉन्टेक्ट नंबर, फोटो आईडी के साथ ‘लोगो डिजाइन’ डिजिटल फार्मेट पर ई-मेल आईडी [email protected], [email protected] पर भेजनी होगी। प्रत्येक प्रतिभागी की केवल एक डिजाइन ही स्वीकृत की जाएगी। सर्वश्रेष्ठ 03 लोगो डिजाइन का चयन प्राधिकरण के सचिव, मुख्य अभियंता, मुख्य नगर नियोजक व पी0आई0यू0 के प्रभारी की कमेटी द्वारा किया जाएगा।
विजेता को मिलेंगे 25 हजार रूपये
उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रतिभागियों द्वारा भेजी जाने वाली डिजाइन का आंकलन सुंदरता व तकनीकि उत्कृष्टता आदि बिन्दुओं पर किया जाएगा। 30 जुलाई, 2025 को प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जाएगा। इसमें जिस प्रतिभागी की डिजाइन लोगो के रूप में चयनित होगी, उसे 25,000 रूपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। प्रतियोगिता में द्वितीय आने वाले प्रतिभागी को 15,000 व तृतीय को 10,000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।