एलडीए : अभियंता संजय शुक्ला को अवैध निर्माण की शिकायत पर कार्यवाही न करने पर कारण बताओ नोटिस

लखनऊ विकास प्राधिकरण में आयोजित नागरिक सुविधा दिवस में मिली शिकायत पर मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने तलब की रिपोर्ट

नागरिक सुविधा दिवस में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार व नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा की गयी जनसुनवाई

कार्यवाही के दौरान कुल 37 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिनमें से 09 प्रकरणों का मौके पर किया गया निस्तारण, शेष प्रकरणों में समयबद्ध तरीके से कार्यवाही करने के निर्देश

लखनऊ 30 जुलाई 2024

गोमती नगर स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय में मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया गया। इसमें मण्डलायुक्त, लखनऊ डाॅ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार व नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह समेत विभिन्न विभागों के सक्षम अधिकारियों द्वारा जन सामान्य की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना गया तथा इनके निस्तारण के सम्बंध में सम्बंधित को दिशा-निर्देश दिये गये।

जनसुनवाई में पहुंचे करन सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया कि उनके द्वारा लालबाग में हो रहे एक अवैध निर्माण के सम्बंध में कई बार लिखित शिकायत की गयी। लेकिन, मामला संज्ञान में होने के बाद भी प्रवर्तन जोन-6 में तैनात अवर अभियंता संजय शुक्ला ने प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे बिल्डर के हौसले बुलंद है और स्थल पर निर्माण कार्य लगातार जारी है। इस पर मण्डलायुक्त ने अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट तलब करते हुए अवर अभियंता संजय शुक्ला को शो काॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जोनल अधिकारी को निर्देशित किया कि वह स्वयं स्थल निरीक्षण करके प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।

इस दौरान एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने पूर्व में नागरिक सुविधा दिवस में प्राप्त हुयी शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अब से प्रत्येक प्रार्थना पत्र के सापेक्ष की जाने वाली कार्यवाही के सम्बंध में उन्हें व्यक्तिगत रूप से अवगत कराना होगा। जनता की शिकायत पर क्या कार्यवाही की गयी है, इसकी संतोषजनक रिपोर्ट प्राप्त होने पर ही प्रकरण का निस्तारण माना जाएगा।

प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि आज के नागरिक सुविधा दिवस में कुल 37 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 09 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। अवशेष प्रकरणों को सम्बंधित अनुभागों व विभागों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया है। प्राप्त शिकायतों का विवरण निम्नवत हैः-

1. लखनऊ विकास प्राधिकरण-27

2. नगर निगम-04

3. जिला प्रशासन-03

4. विद्युत विभाग-01

5. स्मारक समिति-01

6. पुलिस विभाग-01

Related Articles

Back to top button
btnimage