एलडीए ने ठाकुरगंज में 01 और नाका में 01 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किया
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-7 की टीम ने ठाकुरगंज क्षेत्र में और प्रवर्तन जोन.6 की टीम ने नाका के पाण्डेयगंज में कार्यवाही की। इस दौरान अवैध रूप से किये जा रहे 02 व्यावसायिक निर्माण को सील किया गया।
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि अंकित कुमार व अन्य द्वारा ठाकुरगंज में तहसीनगंज चैराहे पर लगभग 120 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त अवैध निर्माण के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे।
जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता रवि प्रकाश यादव व राहुल प्रताप विश्वकर्मा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थल को सील कर दिया गया।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन.6 की टीम ने नाका के पाण्डेयगंज में 01 अवैध निर्माण सील किया।
प्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि शैलेन्द्र कुमार, सुशील कुमार व अन्य द्वारा नाका में पाण्डेयगंज को जाने वाले मार्ग पर लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त निर्माण कार्य के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे।
जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता सतीश यादव के नेतृत्व में अवर अभियंता एस0के0 दीक्षित द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।