एलडीए : गोमती नगर के भूखण्डों पर मिले अवैध कब्जे, जांच के लिए कमेटी गठित

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने विभूति खण्ड, वास्तु खण्ड व विराज खण्ड की सम्पत्तियों का किया निरीक्षण

अवैध कब्जों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान, कब्जामुक्त कराकर ई-ऑक्शन में लगाये जाएंगे भूखण्ड

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को गोमती नगर योजना के व्यावसायिक व ग्रुप हाउसिंग भूखण्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ भूखण्डों पर अवैध कब्जे मिलने पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए पूरे मामलेे में रिपोर्ट तलब की है। इसके लिए जांच कमेटी गठित की गयी है, जोकि 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देने के साथ अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई करेगी। जिसके बाद इन भूखण्डों को ई-ऑक्शन में लगाकर बेचा जाएगा।

उपाध्यक्ष ने सबसे पहले विभूति खण्ड के खाली भूखण्डों का निरीक्षण किया। इसमें निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के पास लगभग 3200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के व्यावसायिक भूखण्ड पर झुग्गी बस्ती मिली। यहां अवैध कब्जेदारों द्वारा कबाड़, मोटर सर्विस सेंटर, बैटरी चार्जिंग, केमिकल आदि का व्यवसाय किया जा रहा था। इस पर उपाध्यक्ष ने सम्बंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कब्जे हटाने के निर्देश दिये। इसी तरह पॉलीटेक्निक चौराहे के पास लगभग 1500 व 2000 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्डों पर भी अवैध कब्जे पाये गये। जांच में पता चला कि दोनों भूखण्ड नीलामी के जरिए बेचे जा चुके हैं, लेकिन आवंटी ने अभी तक रजिस्ट्री नहीं करायी हैै। इस पर उपाध्यक्ष ने ऐसे आवंटियों के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

इस क्रम में उन्होंने डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पास स्थित व्यावसायिक भूखण्डों का निरीक्षण किया। एक भूखण्ड पर कुछ लोग ठेले-खोमचे लगाकर व्यावसाय कर रहे थे। वहीं, दूसरे भूखण्ड पर कार सर्विस व वॉशिंग सेंटर संचालित मिला। इसके बाद उपाध्यक्ष ने वास्तु खण्ड और विराज खण्ड-2 में स्थित खाली भूखण्डों का निरीक्षण किया। यहां भी कुछ भूखण्डों पर छिटपुट अवैध अतिक्रमण मिलने पर उपाध्यक्ष ने अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी 15 दिन के अंदर स्थल निरीक्षण करके भूखण्डों की वर्तमान स्थिति के बारे में रिपोर्ट देगी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अगर भूखण्ड किसी को आवंटित नहीं है और स्वामित्व को लेकर किसी भी तरह का वाद प्रचलित नहीं है तो सम्पत्ति को तुरंत कब्जा मुक्त कराकर ई-ऑक्शन में विक्रय के लिए लगाया जाएगा।

निरीक्षण में जोनल अधिकारी संगीता राघव एवं विपिन कुमार शिवहरे, अधिशासी अभियंता अशोक कुमार एवं मनोज सागर समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage