गोमती नगर विस्तार में अवैध मुर्गा मण्डी को एलडीए ने किया ध्वस्त

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर अवैध कब्जा करके लगायी गयी थी दुकानें

  • एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर अर्जन व प्रवर्तन की टीम ने की कार्रवाई

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शनिवार को गोमती नगर विस्तार में अभियान चलाकर अवैध मुर्गा मण्डी को ध्वस्त कर दिया। यह मण्डी प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर अनाधिकृत रूप से कब्जा करके संचालित की जा रही थी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर अर्जन व प्रवर्तन अनुभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर अभियान चलाकर जमीन को कब्जामुक्त करा लिया।

एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1 में गायत्रीपुरम के पीछे रेलवे लाइन के सामने प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करके अस्थायी दुकानें बना ली थीं। यहां अवैध रूप से मुर्गा मण्डी संचालित की जा रही थी, जिसके खिलाफ स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी। प्रकरण की जांच करायी गयी तो पाया गया कि जिस जगह मण्डी संचालित की जा रही है वो जगह ग्राम-उजरियांव की अर्जित भूमि है। इस पर उपाध्यक्ष महोदय द्वारा अवैध मुर्गा मण्डी को हटाकर जमीन खाली कराने के निर्देश दिये गये थे।

इसके अनुपालन में अर्जन व प्रवर्तन अनुभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को स्थल पर अभियान चलाया। इस दौरान अर्जित भूमि पर टीनशेड डालकर लगायी गयी लगभग 20 दुकानों को पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कार्रवाई में लगभग 2500 वर्गमीटर जमीन खाली करायी गयी है। अभियान में प्रभारी अधिकारी-अर्जन विपिन कुमार शिवहरे, जोनल अधिकारी संगीता राघव, तहसीलदार हेमचन्द्र तिवारी व नायब तहसीलदार तुलसीराम समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage