एलडीए: मोहनलालगंज व दुबग्गा में 02 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, विभूति खण्ड में 03 अवैध निर्माण सील
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1, जोन-2 एवं जोन-7 की टीम ने की कार्रवाई

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान मोहनलालगंज व दुबग्गा में 02 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गयीं। वहीं, गोमती नगर के विभूति खण्ड में मानकों के विपरीत किये जा रहे 03 अवैध निर्माणों को सील किया गया।
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि मोहम्मद तौफीक व मोहम्मद तौसीफ द्वारा गोमती नगर के विभूति खण्ड में लगभग 990 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसी तरह अर्चना वर्मा व अन्य द्वारा विभूति खण्ड में लगभग 243 वर्गमीटर क्षेत्रफल व विनय सिंह द्वारा लगभग 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्डों पर बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था। मानकों के विपरीत किये जा रहे इन तीनों निर्माण कार्यों को प्रवर्तन टीम द्वारा पुनः सील कर दिया गया।

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि राजू कुमार, अभिषेक सिंह व अन्य द्वारा मोहनलालगंज के खुजौली में न्यू जेल रोड पर सरस्वती लॉन के पीछे लगभग 16 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही उक्त अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने निजी विकासकर्ताओं द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल आदि को ध्वस्त कर दिया।
दुबग्गा में अवैध शान सिटी पर चला बुलडोजर
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि रफीक व अन्य द्वारा दुबग्गा के ग्र्राम-कुसमौरा हलुआपुर में लगभग 10,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए शान सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही उक्त अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।