मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से लधानी ग्रुप के निदेशक विवेक लधानी ने भेंट की

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से लधानी ग्रुप के निदेशक विवेक लधानी ने भेंट की।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने लधानी ग्रुप द्वारा आरपीईटी बोतलों के निर्माण में फूड-ग्रेड रिसाइकिल्ड पॉलीथीन टेरेफ्थेलेट टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के लिये प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस टेक्नोलॉजी के उपयोग से जल एवं मिट्टी को प्रदूषण से बचाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा पीईटी बोतलों के उत्पादन के लिए वर्जिन प्लास्टिक की आवश्यकता कम हो जाएगी।

लधानी ग्रुप के निदेशक विवेक लधानी ने बताया कि कोका-कोला कंपनी भारत की पहली बॉटलर कंपनी है। अब भारत में आरपीईटी बोतल का उत्पादन करने वाली पहली बॉटलर कंपनी बन गई है। उन्होंने बताया कि आरपीईटी बोतलें फूड-ग्रेड रिसाइकिल्ड पॉलीथीन टेरेफ्थेलेट द्वारा तैयार की जाती हैं। इस टेक्नोलॉजी के उपयोग से प्लास्टिक को रिसाइकिल कर पुनः खाद्य सामग्री की पैकिंग के लिये उपयोग किया जा सकेगा। इससे पहले प्लास्टिक को रिसाइकिल नॉन फूड पैकजिंग तथा प्लास्टिक ट्रे, मेज, कुर्सी आदि के निर्माण के लिये जाता था।

उन्होंने बताया कि यूएसएफडीए और यूरोपीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण (ईएफएसए) द्वारा अनुमोदित प्रौद्योगिकियों के अनुसार प्लास्टिक का पुनर्नवीनीकरण किया जाता है और नई पीईटी बोतलों में पुनः उपयोग किया जाता है।

Related Articles

Back to top button
btnimage