Indian Railway Apprentice 2024 : NCR में ट्रेड अप्रेंटिस के 1679 पदों पर करें अप्लाई
10वीं और ITI युवाओं से नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के 1679 पदों पर आवेदन मांग हैं..

Indian Railway Apprentice 2024 : रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (आरआरसी एनसीआर) ने विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिसशिप के 1679 पदों पर युवाओं के आवेदन आमंत्रित किये हैं. अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद की संख्या : 1679
ट्रेड अप्रेंटिस
मेकेनिकल डिपार्टमेंट (प्रयागराज जोन) 364
इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट 339
झांसी डिवीजन 497
वर्कशॉप झांसी 183
आगरा डिवीजन 296
शैक्षिक योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एसएससी/ मैट्रिकुलेशन/ 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. भारत सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है.
आयु (उम्र) सीमा
आवेदन करनेवाले उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जायेगी. अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी.
भर्ती प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के अनुसार किया जायेगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में उम्मीदवारों को आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो, बैंक खाता पासबुक आदि की आवश्यकता पड़ेगी. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
स्टाइपेंड
चयनित उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार तय स्टाइपेंड दिया जायेगा. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए जारी की गयी अधिसूचना देखें.
आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
यहां से करें अप्लाई
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcpryj.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 10 अक्तूबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.rrcpryj.org/doc/38045194English.pdf