नाशिक में होने वाले कुम्भ के दृष्टिगत MSRTC और ज़िला प्रशासन की टीम प्रयागराज कुंभ के स्टडी टूर पर आए

महाराष्ट्र राज्य के नाशिक जनपद में होने वाले कुम्भ के दृष्टिगत MSRTC और ज़िला प्रशासन की टीम प्रयागराज कुंभ के स्टडी टूर पर आए .. प्रयागराज कुम्भ की भव्यता और दिव्यता से महाराष्ट्र की टीम अचंभित थी।
MSRTC के वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की कुम्भ मेले में लगाए गए 8500 बसों के प्लान के साथ साथ 750 शटल बस संचालन और उनके मार्गवार प्लान का विस्तृत अध्यन किया और परिवहन निगम के अस्थायी बस स्टेशन के भ्रमण किया गया और वहाँ उपलब्ध यात्री सुविधाओं जैसे चकर प्लेट पेयजल पूछताछ खोयापाया कैंटीन और विशेषकर 500 बेड की छमता वाले जर्मन हैंगर की सुविधा को लेकर ध्यानआकर्षित हुआ।
MSRTC दिविजनल मैनेजर अरुण सिया और प्रदीप ने नाशिक कुम्भ में प्रयागराज कुंभ के सफलतम और उत्कृष्ट प्लान को नाशिक की भौगोलिक परिदृश्य के दृष्टिगत अंगीकरण करने का कहा और UPSRTC के अधिकारियों मेलाधिकारी गौरव वर्मा, प्रधान प्रबंधक अमर नाथ सहाय और नोडल शटल बस अनुराग यादव को अपने अनुभव का योगदान देने के लिए नाशिक आमंत्रित किया।