फिरोजपुर मंडल रेलवे: ट्रेन मैनेजर आर.डी. मीना ने गाड़ी में छूटे बैग को यात्री को सुपुर्द किया

ट्रेन मैनेजर ने कायम की ईमानदारी की मिशाल, यात्री को दिया उसका छूटा हुआ बैग...फिरोजपुर मंडल रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन मैनेजर के इस कार्य की सराहना की

30 मार्च, ट्रेन नंबर 22477 वन्दे भारत जो दिल्ली से कटरा जाती है।

कार्यरत ट्रेन मैनेजर आर. डी. मीना गाड़ी में छूटे हुए बैग को यात्री को सुपुर्द कर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया है।

फिरोजपुर सीनियर डीसीएम परम दीप सिंह सैनी, सीनियर डीओएम गुरु शरण पाठक, SR DME/C&W/FZR भूपेंद्र और SR DEE/FZR अर्पण कुमार ने इस कार्य की सराहना की है।

साथ ही इन अधिकारियों द्वारा स्टाफ़ को समय समय पर मार्गदर्शित किया जाता है।

Related Articles

Back to top button
btnimage