डॉ0 रोशन जैकब ने में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की
निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक व निर्धारित समयावधि में समस्त कार्यो को पूर्ण कराया जाये, संबंधित अधिकारीगण स्वयं कार्यों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से करते रहे-मंडलायुक्त

लखनऊ मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय कक्ष में आहूत हुई। बैठक में नगर निगम, स्मार्ट सिटी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने बैठक में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से सड़क सुधार, जल निकासी, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट, हरित क्षेत्र विकास, यातायात सुधार, और अन्य बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी मिशन के तहत संचालित प्रमुख परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की गई जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनकी समयबद्ध पूर्णता के निर्देश दिए गए। उन्होंने शहरवासियों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जल आपूर्ति, यातायात प्रबंधन एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के निर्देश दिए साथ ही डिजिटल ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, स्मार्ट लाइटिंग और आईटी आधारित अन्य नवाचारों को प्रभावी रूप से लागू करने के भी निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने परियोजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए नागरिकों की भागीदारी और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक प्रभावी फीडबैक प्रणाली विकसित करने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय से कार्य करें और समय-समय पर समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए एक विशेष टीम गठित की जाए जो समय-समय पर निरीक्षण कर रिपोर्ट देगी।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने संबंधित को निर्देश दिये कि यूपी दर्शन पार्क व हैपिनेस पार्क में रेवेन्यू बढोत्तरी के लिये संबंधित पार्क का अच्छे से ब्रांडिंग व प्रचार-प्रसार करते हुए फुटफॉल बढोत्तरी किया जाना सुनिश्चित किया जाये। यूपी दर्शन पार्क में ओडीओपी का स्टाल लगवाये जाने के साथ ही कल्चरल प्रोग्राम भी कराया जाये। समीक्षा के दौरान निर्माणधीन दिव्यांगपार्क के सिविल कार्यो की भौतिक प्रगति 45% मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यदाई संस्था द्वारा 24*7 कार्य कराया जाए। कार्यो की गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखते हुए अप्रैल माह के लास्ट तक सम्पूर्ण सिविल कार्य शतप्रतिशत पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सीनियर सिटीजन सेंटर, हेल्थ स्क्रीनिंग स्कूली बच्चे आदि विभिन्न परियोजनाओं की गहनता से समीक्षा किया।
बैठक के अंत में मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत चल रही योजनाओं को पूरी पारदर्शिता और प्रभावशीलता के साथ लागू करें, ताकि नागरिकों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।