मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने लखनऊ में कराये जा रहे कार्यों का लिया जायजा

लखनऊ।
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब अचानक पहुंची अहिमामऊ चौराहा, संबंधित विभागों द्वारा चौराहों के सड़को के चौड़ीकरण के कराये जा रहे कार्यों का लिया जायजा साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कराये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान और अनावश्यक रूप से कार्य में विलंब करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होगी।
निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त पहुंची अवध चौराहा, उन्होंने नगर निगम के संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मौके पर खड़े होकर कार्य कराएं अन्यथा संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। चौराहे पर सड़कों का चौड़ीकरण का कार्य संबंधित विभागों द्वारा होते मिलना चाहिए नहीं तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने समस्त कार्य को युद्ध स्तर पर कराते हुए ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त पहुंची दुबग्गा चौराहा उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क के किनारे खराब पड़े फुटपाथ वाले स्थान को ब्लैक टॉप करा दिया जाए। दुबग्गा चौराहे पर बिजली के डेड पोल और नगर निगम के अनावश्यक लगे यूनीपोल को तत्काल हटाने के निर्देश दिये और संबंधित अधिकारियों से कहा कि मास्टर प्लान के तहत इस चौराहे का कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।