पारा पुलिस ने लाखों के आभूषण के साथ 05 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
लाखों के सोने-चांदी के आभूषण बरामद
लखनऊ। पारा पुलिस ने चोरियों का खुलासा करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लाखों के जेवरात सहित 8850 रुपये की नकदी बरामद की है।
एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त शातिर अपराधी है। इनके ऊपर दर्जनों चोरी, नकबजनी टप्पेबाजी एवं ठगी के मुकदमें दर्ज है। नरेश लोधी पुत्र गनेश लोधी निवासी लाल मस्जिद के पास सरीपुरा थाना तालकटोरा पर 24 मुकदमें दर्ज है।
सिराजुद्दी उर्फ सिराज पुत्र असलम निवासी बांसुरा थाना रामपुर मथुरा जिला सीतापुर पर पहले से चोरी के पांच मुकदमें दर्ज है। मुन्ना उर्फ फिदा वारिस पुत्र कल्लू निवासी आलमपुर थाना बहूपुर जिला बाराबंकी पर पहले से 11 मुकदमें दर्ज है। मो. अफजल पुत्र फजलू रहमान निवासी पैगम्बरपुर थाना लोनी कटरा जिला बाराबंकी पर सात मुकदमें दर्ज है। रंजीत राजपूत पुत्र अनिल राजपूत निवासी मल्लपुर निकट रिंग रोड थाना ठाकुरगंज पर पांच मुकदमें दर्ज है। यह शातिर चोर हैं। यह अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घुमकर खाली घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके पास से सोने के आभूषण, चांदी के आभूषण अवैध तमंचा सहित एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, उप निरीक्षक सतीश कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक अरुण कुमार यादव, उप निरीक्षक अजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल पन्नेलाल, कांस्टेबल दीपनारायण, कांस्टेबल अनुराग कुमार, कांस्टेबल संजय कुमार, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह मौजूद रहे।