रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली में आज 18 सितंबर को ‘मंथन 2025’ राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

यूपी कनेक्ट मीडिया न्यूज़ एजेंसी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 सितंबर, 2025 को नई दिल्ली में रक्षा संपदा महानिदेशालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन ‘मंथन 2025’ का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन का मुख्य विषय ‘विकासशील भारत @2047 के लिए रणनीतिक रोडमैप’ है। इस कार्यक्रम में रक्षा भूमि प्रबंधन की पुनःयोजना बनाने, उन्नत डिजिटल उपकरणों एवं प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाने और शासनागत ढांचे तथा स्थिरता को बढ़ावा देने में रक्षा संपदा विभाग की उभरती भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सम्मेलन में दो दिनों के दौरान, रक्षा क्षेत्र में भूमि प्रबंधन के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और क्षेत्र विशेषज्ञों द्वारा ज्ञानवर्धक सत्रों एवं व्याख्यानों की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी।

पहले दिन उद्घाटन सत्र में एक विशेष प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें रक्षा भूमि प्रशासन के क्षेत्र में पिछले एक वर्ष के दौरान रक्षा संपदा विभाग की उत्कृष्ट गतिविधियों एवं उपलब्धियों और वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लिए रणनीतिक रोडमैप पर प्रकाश डाला जाएगा। दूसरे दिन भूमि संसाधन विभाग के सचिव मनोज जोशी, भारत के अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी, भारत के उप-नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक सुबीर मलिक और अन्य प्रमुख विचारकों तथा विशेषज्ञों के सत्र शामिल होंगे।

यह सम्मेलन रक्षा भूमि प्रबंधन को प्रधानमंत्री के 2047 तक उन्नत, डिजिटल रूप से सशक्त और भविष्य के लिए तैयार विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ संरेखित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रक्षा संपदा विभाग, जो देश भर में लगभग 18 लाख एकड़ रक्षा भूमि का प्रबंधन करता है, वह भूमि प्रबंधन, नीति निर्माण और रक्षा अवसंरचना के लिए सतत भूमि उपयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Back to top button
btnimage