मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी मेले का शुभारम्भ किया

प्रदेश के 75 जनपदों में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दीपावली से पूर्व यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा

स्वदेशी उत्पादों में प्रदेश के श्रमिकों की मेहनत व पसीना तथा उद्यमियों का पैसा लगा होता : मुख्यमंत्री

स्वदेशी मेले के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के ‘वोकल फॉर लोकल’ तथा ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ के विचार को आगे बढ़ाया जा रहा

यू0पी0 ट्रेड शो स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का प्रयास, यह जी0एस0टी0 रिफॉर्म मॉडल के माध्यम से उ0प्र0 के उत्पादों की ब्राण्डिंग का प्लेटफॉर्म

प्रदेश में उद्योगों की स्थापना से युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा तथा बेहतर कनेक्टिविटी से आमजन की सुविधाओं में वृद्धि होगी

प्रधानमंत्री के नेतृत्व व मार्गदर्शन में विगत साढ़े 08 वर्षों में उ0प्र0 देश का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा

वर्ष 2017 के पश्चात प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों को सुरक्षा का वातावरण दिया गया, सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति तथा नियमों के सरलीकरण से प्रदेश में निवेश बढ़ा

उ0प्र0 में 96 लाख एम0एस0एम0ई0 यूनिट को पुनर्जीवित किया गया, इसके माध्यम से दो करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार की गारण्टी प्राप्त हुई

ईंज ऑफ डूइंग बिजनेस, सिंगल विण्डो प्लेटफॉर्म की उपलब्धता तथा सुरक्षा का माहौल बेहतर होने से निवेशक उ0प्र0 की ओर आकर्षित हो रहे

विगत साढ़े आठ वर्षां में कानून-व्यवस्था के साथ-साथ अधोसंरचना, रेलवे, हाईवे, मेट्रो, इनलैण्ड वॉटर-वे, एयर कनेक्टिविटी आदि के क्षेत्र में लम्बी छलांग लगायी

प्रदेश में इलेक्ट्रिक बस की मैन्यूफैचरिंग प्रारम्भ होने वाली, प्रदेश सरकार द्वारा इस माह के अन्त में इलेक्ट्रिक बसों के एक मैन्यूफैचरिंग यूनिट का उद्घाटन किया जाएगा

इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का 60 प्रतिशत उत्पादन एवं 02 लाख करोड़ रु0 से अधिक के मोबाइल फोन तथा इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का निर्यात प्रदेश से किया जा रहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के 75 जनपदों में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दीपावली से पूर्व यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह ट्रेड शो प्रदेश के उद्यमियों को बाजार उपलब्ध करा रहा है। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फॉर लोकल तथा लोकल फॉर ग्लोबल के विचार को आगे बढ़ाया जा रहा है। स्वदेशी उत्पादों में प्रदेश के श्रमिकों की मेहनत व पसीना तथा उद्यमियों का पैसा लगा होता है। स्वदेशी उत्पादों की बिक्री का लाभ स्थानीय श्रमिकों तथा उद्यमियों को प्राप्त होता है। इस लाभ का प्रयोग भारत के निर्माण में किया जाएगा। देश का पैसा देश में प्रयोग होने से देश आत्मनिर्भर बनेगा।

मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में 10 दिवसीय यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला का शुभारम्भ करने के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान तथा उत्तर प्रदेश वस्त्र एवं गारमेण्टिंग पॉलिसी-2022 के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। इसके अलावा, उन्होंने लाभार्थियों को जी0आई0 टैग प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यू0पी0 ट्रेड शो स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का प्रयास है। जी0एस0टी0 रिफॉर्म मॉडल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के उत्पादों की ब्राण्डिंग का प्लेटफॉर्म स्वदेशी मेला बन रहा है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि दीपावली के अवसर पर स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करें तथा स्वजनों को उपहार स्वरूप भेंट करें। इससे स्थानीय हस्तशिल्पियों व कारीगरों को बल मिलेगा।

दीपावली के अवसर पर प्रत्येक हिन्दू परिवार माता लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की प्रतिमा को अपनी आस्था के अनुरूप घर लाता है। पहले यह मूर्तियां चीन से आती थी, किन्तु आज प्रदेश में इसका निर्माण स्थानीय कारीगरों के माध्यम से बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं माता लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की प्रतिमाएं तैयार कर रही हैं। एक जनपद एक उत्पाद योजना के माध्यम से गोरखपुर के टेराकोटा को जी0आई0 टैग प्रदान कर बढ़ावा दिया गया है। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक स्थानीय उत्पादां को जी0आई0 टैग प्राप्त है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के तत्वावधान में ग्रेटर नोएडा में 25 सितम्बर से 29 सितम्बर, 2025 तक यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया गया था। उत्तर प्रदेश के 2,200 से अधिक उद्यमियों ने ट्रेड शो में अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। इण्टरनेशनल ट्रेड शो के माध्यम से भारत में निर्मित उत्पाद बड़े पैमाने पर दुनिया के बाजारों में पहुंच रहे हैं। 05 दिवसीय ट्रेड शो में 500 से अधिक विदेशी खरीदार उपस्थित हुए तथा 11 हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक के उत्पादों की बिक्री हुई। यह एक नए उत्तर प्रदेश की वह तस्वीर है, जो उत्तर प्रदेश को बीमारू प्रदेश की श्रेणी से निकलकर उद्यम प्रदेश के रूप में प्रस्तुत कर रही है।

प्रदेश में उद्योगों की स्थापना से युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा तथा बेहतर कनेक्टिविटी से आमजन की सुविधाओं में वृद्धि होगी। कनेक्टिविटी होगी तो उस मार्ग से केवल उद्यमी नही, बल्कि आमजन भी जायेंगे। हर एक व्यक्ति को सुविधा प्राप्त होगी। उद्यम लगेंगे तो उसके साथ तकनीक भी आयेगी। उस तकनीक के लिए स्थानीय स्तर पर सेन्टर भी स्थापित होगे। लोगो को अपने आप को प्रस्तुत करने का अवसर भी प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व व मार्गदर्शन में विगत साढ़े 08 वर्षों में उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। वर्ष 2017 के पूर्व प्रदेश में उद्यम स्थापित करना एक सपना था। पूर्व से स्थापित उद्योग अराजकता के कारण प्रदेश से पलायन करना चाहते थे। वर्ष 2017 के पश्चात प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों को सुरक्षा का वातावरण दिया गया। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति तथा नियमों के सरलीकरण के परिणामस्वरूप प्रदेश में निवेश बढ़ा तथा नए उद्योगों की स्थापना हुई। ईंज ऑफ डूइंग बिजनेस को बेहतर बनाया गया। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सेक्टर में उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को 1000 दिनों तक उद्योग स्थापित करने तथा एन0ओ0सी0 प्राप्त करने की छूट प्रदान गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में उत्तर प्रदेश एम0एस0एम0ई0 का क्लस्टर माना जाता था। धीरे-धीरे एम0एस0एम0ई0 सेक्टर के उद्योग बंदी के कगार पर पहुंच गये थे। आज उसी उत्तर प्रदेश में 96 लाख एम0एस0एम0ई0 यूनिट को पुनर्जीवित किया गया। इसके माध्यम से दो करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार की गारण्टी प्राप्त हुई। एम0एस0एम0ई0 सेक्टर कृषि के बाद रोजगार उपलब्ध कराने वाला दूसरा सबसे बड़ा सेक्टर है। कोरोना काल में जब दूसरे राज्यों में काम करने वाले 40 लाख से अधिक प्रदेश के श्रमिक व कामगार उत्तर प्रदेश वापस आये, तो उन्हें एम0एस0एम0ई0 सेक्टर के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया। यहां से प्रदेश में आत्मनिर्भरता की शुरुआत हुई। प्रदेश में ईंज ऑफ डूइंग बिजनेस, सिंगल विण्डो प्लेटफॉर्म की उपलब्धता तथा सुरक्षा का माहौल बेहतर होने से निवेशक उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं। आज प्रदेश देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश ने विगत साढ़े आठ वर्षां में कानून-व्यवस्था के साथ-साथ अधोसंरचना, रेलवे, हाईवे, मेट्रो, इनलैण्ड वॉटर-वे, एयर कनेक्टिविटी आदि के क्षेत्र में लम्बी छलांग लगायी है। वर्ष 2017 से पूर्व, प्रदेश में लखनऊ एवं वाराणसी एयरपोर्ट क्रियाशील थे तथा आगरा एवं गोरखपुर एयरपोर्ट आंशिक रूप से संचालित होते थे। आज प्रदेश में 16 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं, जिसमें 04 एयरपोर्ट अन्तरराष्ट्रीय स्तर के हैं। देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में इस वर्ष के अन्त तक सक्रिय हो जाएगा।

प्रदेश के 06 शहरां में मेट्रो का संचालन किया जा रहा है। सभी बड़े महानगरों में इलेक्ट्रिक बसें चलायी जा रही हैं। प्रदेश में इलेक्ट्रिक बस की मैन्यूफैचरिंग भी प्रारम्भ होने वाली है। प्रदेश सरकार द्वारा इस माह के अन्त में इलेक्ट्रिक बसों के एक मैन्यूफैचरिंग यूनिट का उद्घाटन किया जाएगा। इनके निर्माण से प्रदेश में ही नौजवानां को रोजगार प्राप्त होगा। इनलैण्ड वॉटर-वे के माध्यम से वाराणसी को पश्चिम बंगाल के हल्दिया से जोड़ा गया है। यह प्रयास पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध होगा।

देश का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क तथा सबसे पहली रैपिड रेल उत्तर प्रदेश में है। प्रदेश सरकार द्वारा इण्टर स्टेट कनेक्टिविटी को बेहतर किया गया है। सभी पड़ोसी राज्यों को 04-लेन सड़कों से जोड़ा गया है। साथ ही जिला मुख्यालय को 04 लेन तथा तहसील मुख्यालय को 02-लेन सड़क से जोड़ा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों के समक्ष विकसित भारत का संकल्प रखा है। विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु हमें प्रत्येक सेक्टर में आगे बढ़ना होगा। भारत विकसित तभी बनेगा, जब उत्तर प्रदेश विकसित होगा, उत्तर प्रदेश तभी विकसित होगा जब गोरखपुर विकसित होगा, गोरखपुर तभी विकसित जब यहां के उद्यमी और व्यापारी आत्मनिर्भर व स्वावलम्बन के पथ पर अग्रसर होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का हब बन गया है। आज इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का 60 प्रतिशत उत्पादन एवं 02 लाख करोड़ रुपये से अधिक के मोबाइल फोन तथा इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का निर्यात प्रदेश से किया जा रहा है। देश में 55 प्रतिशत मोबाइल फोन का निर्माण उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के युवा उद्यमियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से युवा उद्यमियों को 05 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त व गारण्टी मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें 10 प्रतिशत मार्जिन मनी भी उपलब्ध करायी जा रही है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सी0एम0 युवा विकास अभियान के अन्तर्गत लाभार्थियों ने अपने अनुभव व सफलता की कहानियां साझा की।

इसके पूर्व, मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

केन्द्रीय राज्य मंत्री ग्रामीण विकास कमलेश पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लाल किले से अपने सम्बोधन में देश को आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया था। देश में जो बनता है उसे ही खरीदे देश का पैसा देश में ही रहे बाहर न जाये। प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर को आगे बढ़ाने के लिए आज हम लोग गोरखपुर के स्वदेशी मेले में उपस्थित होकर यह आह्वान करने आये है कि स्वदेशी खरीदे और आत्मनिर्भर बने। आज उत्तर प्रदेश रक्षा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बन रहा है। ऑपरेशन सिंदूर में प्रयोग की गयी ब्रह्मोस मिसाइल का उत्पादन उत्तर प्रदेश में हो रहा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में नवरात्रि के पहले दिन जी0एस0टी0 सुधार लागू करने का निर्णय लिया गया था। आज देश ‘वन नेशन वन टैक्स’ की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश चौमुखी विकास कर रहा है। उत्तर प्रदेश में देश विदेश के निवेशक निवेश कर रहे है। वर्ष 2017 के पूर्व अराजकता के कारण यहां निवेशक निवेश करने से डरता था, परन्तु आज उत्तर प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल बना है।

प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 08 वर्षां में उत्तर प्रदेश विकसित प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। जिस तरह से आकर्षण का ब्राण्ड इंटरनेशनल ट्रेड शो स्थापित हुआ, उससे पूरे प्रदेश के उद्यमी उत्साहित है और मुख्यमंत्री जी की मंशा थी कि जनपद में लोकल उत्पाद को एक मंच देना चाहिए। लोकल उत्पाद को प्रमोट करने के लिए हमें एक मंच देना चाहिए। इसके तहत आज गोरखपुर में यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी मेले का आयोजन हो रहा है।

यह पहला प्रदेश है जहां 75 जनपदों में इसी तरह के आयोजन करके छोटे छोटे उत्पादों को पूरी तरह से प्रमोट करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विगत 08 वर्षों से उत्तर प्रदेश विकास की नित नये आयाम गढ़ रहा है। आज युवाओ को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे है। उत्तर प्रदेश के युवा को दूसरे स्थानों पर पलायन करने की आवश्यकता नही पड़ रही है। बल्कि उसे अपने जनपद में ही रोजगार प्राप्त हा रहा है। आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर हैं यहां की रेल, सड़क, एयर, कनेक्टिविटी, इन्फ्राक्चर उच्च स्तर का है सुरक्षा के माहौल के कारण देश विदेश का निवेश प्रदेश में आ रहा है। भारत की 05 ट्रिलियन डालर इकोनॉमी में उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और उ0प्र0 01 ट्रिलियन डालर इकोनॉमी प्राप्त करने की ओर बढ़ रहा है।

सांसद रवि किशन शुक्ल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
btnimage