अयोध्या बीकापुर: रामनगर में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
अयोध्या, ब्यूरो चीफ राहुल शर्मा
बीकापुर, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विकासखंड क्षेत्र के रामनगर ग्राम पंचायत में मंगलवार को विकासखंड के अधिकारियों के साथ महिलाओं द्वारा ग्राम पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
परिषदीय विद्यालय रामनगर से शुरू हुई मतदाता जागरूकता रैली रामनगर मठिया ग्राम पंचायत में गलियों और कूचों से गुजरी। इस दौरान मतदाता जागरूकता रैली के साथ खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बद्रीनाथ पांडे द्वारा डोर टू डोर ग्रामीणों के घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया और शत-शत मतदान करने की अपील की गई है। ग्रामीणों से उनके घरों में मतदाताओं की संख्या के बारे में भी जानकारी की गई और रोजी-रोटी की सिलसिले में घर से बाहर रह रहे मतदाताओं को समय से बुलवाकर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।
मतदाता जागरूकता में रैली में शामिल महिलाओं द्वारा लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने से संबंधित नारे भी लगाए गए। रैली में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं, प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका, आंगनबाड़ी कर्मी, आशा कर्मी सहित गांव की महिलाएं शामिल रही। इस दौरान मतदाता जागरूकता से संबंधित शत प्रतिशत मतदान करने और दूसरों को जागरूक और प्रेरित करने से संबंधित शपथ भी ली गई।
मतदाता जागरूकता रैली के दौरान खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी बद्रीनाथ पांडे, पंचायत सचिव कमलेश वर्मा, अंजू वर्मा, ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी, राजाराम वर्मा, सहित ब्लॉक के अन्य अधिकारी शामिल रहे। खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में क्रमवार मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है।