अम्बेडकरनगर : शुरू हुई सप्तकोशी परिक्रमा श्रद्धालु की उमड़ी भीड़

अम्बेडकर नगर।
ब्यूरो चीफ राघवेन्द्र पाठक
कटेहरी अंबेडकर नगर देवउठी एकादशी पर शुक्रवार को मातृ-पितृ भक्त के प्रतीक श्रवण कुमार की तपोस्थली से शुरू हुई एक दिनी सप्तकोशी परिक्रमा में हजारों परिक्रमार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा। परिक्रमा के दौरान रास्ते में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह मंदिरों में माथा भी टेका। इस बीच जिले भर में श्रद्धालुओं ने एकादशी व्रत भी रखा। बाजारों में शकरकंद, गंजी, सिंघाड़ा व गन्ने की खूब बिक्री हुई। शकरकंद, गंजी, सिंघाड़ा व गन्ने के दाम आसमान छू रहे थे। गन्ना जहां चालीस रूपये का एक मिल रहा था वही सिघाड़ा 50 रूपये वा शकरकंद 60 रूपये किलो बिक रहा था। अकबरपुर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक की बाजार इन चीजों से सजी नजर आए।
सत्यनारायण बाबा की कथा सुनने सहित कई जगहों पर अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ। नदियों के विभिन्न पवित्र घाटों पर स्नान-दान के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने विधिविधान से पूजन कर भगवान विष्णु की आराधना की। प्रशासनिक व्यवस्था में जगह-जगह लचक देखने को मिला।