LDA : गोमती नगर विस्तार में 150 करोड़ रूपये की अर्जित भूमि से अवैध कब्जे हटाये

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

अभियान में डेढ़ दर्जन अवैध अतिक्रमण ढ़हाये गये, 10,500 वर्गमीटर जमीन कब्जामुक्त

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गुरूवार को गोमती नगर विस्तार में अभियान चलाकर अपनी 10,500 वर्गमीटर अर्जित भूमि से अवैध कब्जे हटाये। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर की गयी इस कार्रवाई में लगभग डेढ़ दर्जन अवैध निर्माणों को जमींदोज किया गया। खाली करायी गयी इस जमीन की कीमत लगभग 150 करोड़ रूपये है।

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा अमर शहीद पथ गोमती नगर विस्तार योजना के अंतर्गत वर्ष 2000 में ग्राम-मलेशेमऊ की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। इसमें गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-6 में स्थित खसरा संख्या-406, 407, 408 एवं 409 की अर्जित भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा करते हुए अवैध निर्माण करा लिये गये थे। उपाध्यक्ष महोदय के आदेश पर हाल ही में कराये गये सर्वे में इन अवैध कब्जों को चिन्हित किया गया था। जिस पर उपाध्यक्ष ने जमीन को कब्जामुक्त कराकर स्थल पर आवासीय व व्यावसायिक भूखण्ड नियोजित करने के निर्देश दिये थे।

इसके अनुपालन में गुरूवार को अर्जन व प्रवर्तन अनुभाग की संयुक्त टीम ने स्थल पर अभियान चलाया। इस दौरान अवैध कब्जेदारों ने विरोध करते हुए कार्रवाई बाधित करने का प्रयास किया। लेकिन, प्राधिकरण की टीम मौके पर डटी रही और पुलिस बल के सहयोग से सभी अवैध निर्माणों को ढ़हाकर जमीन को खाली करा लिया गया। अपर सचिव ने बताया कि अभियान में लगभग 10,500 वर्गमीटर अर्जित भूमि कब्जामुक्त करायी गयी है। जिसकी वर्तमान कीमत 150 करोड़ रूपये से अधिक है। उन्होंने बताया कि उक्त जमीन पर भूखण्ड नियोजित किये जाएंगे, जिसके लिए नियोजन अनुभाग द्वारा प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस कार्रवाई में नजूल अधिकारी प्रभाकर सिंह, एस0डी0एम0 संगीता राघव एवं विराग करवरिया, विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी, तहसीलदार कुमकुम मिश्रा व अधिशासी अभियंता मनोज सागर समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage