उत्तर प्रदेश में बसपोर्ट का होगा आधुनिकीकरण, बीटूगेदर (ओमैक्स ग्रुप) करेगा छह प्रमुख बस अड्डों का विकास
ओमैक्स ग्रुप की सहयोगी कंपनी बीटूगेदर द्वारा, पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर विकसित किए जा रहे छह प्रमुख बसपोर्ट्स में से चार का शिलान्यास किया

लखनऊ, 6 सितंबर 2025
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के परिवहन ढांचे को एक नई ऊंचाई देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने आज आधुनिक बसपोर्ट्स के पुनर्विकास का शिलान्यास किया।
छह बसपोर्ट्स का होगा पुनर्विकास
ओमैक्स ग्रुप की सहयोगी कंपनी बीटूगेदर द्वारा, पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर विकसित किए जा रहे छह प्रमुख बसपोर्ट्स में से चार का शिलान्यास किया गया:
लखनऊ (विभूति खंड, गोमती नगर)
गाजियाबाद (ओल्ड बस अड्डा)
प्रयागराज (सिविल लाइंस)
अयोध्या धाम
इसके अतिरिक्त, बीटूगेदर लखनऊ (अमौसी) और गाजियाबाद (कौशाम्बी) बसपोर्ट्स का भी विकास करेगा।
इस परियोजना में लगभग ₹2,700 करोड़ का निवेश किया जाएगा।
बसपोर्ट्स बनेंगे आधुनिक ट्रांजिट हब
नए बसपोर्ट्स सिर्फ यातायात के केंद्र नहीं होंगे, बल्कि उन्हें एकीकृत ट्रांजिट हब और वाणिज्यिक केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा। इनमें शामिल होंगी:
ऑटोमेटेड टिकटिंग और डिजिटल शेड्यूल बोर्ड
एयर कंडिशन्ड लाउंज, एस्केलेटर, लिफ्ट, स्मार्ट सिक्योरिटी सिस्टम
ईवी चार्जिंग स्टेशन, फूड कोर्ट, रिटेल आउटलेट्स, ऑफिस स्पेस, स्टूडियो अपार्टमेंट्स, और बैंक्वेट हॉल जैसी सुविधाएं
यह बसपोर्ट्स न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएंगे, बल्कि अपने-अपने क्षेत्रों में आर्थिक और सामुदायिक विकास के केंद्र भी बनेंगे।
रणनीतिक लोकेशन और सतत विकास
हर बसपोर्ट को प्रमुख रेजिडेंशियल और कमर्शियल सेक्टर्स के पास स्थापित किया जा रहा है ताकि यात्रियों और व्यवसायों को बेहतर कनेक्टिविटी मिले। यह परियोजना बीटूगेदर, ओमेक्स ग्रुप और यू.पी.एस.आर.टी.सी. के अनुभव और सहयोग पर आधारित है।
वक्ताओं के विचार
मोहित गोयल, प्रबंध निदेशक, ओमैक्स ग्रुप एवं संस्थापक, बीटूगेदर ने कहा:
“बसपोर्ट्स के आधुनिकीकरण की यह पहल उत्तर प्रदेश की शहरी प्रगति और कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमारा उद्देश्य न केवल यात्री सुविधाओं में सुधार करना है, बल्कि आर्थिक अवसर भी उत्पन्न करना है।”
आयोजन में उपस्थित प्रमुख हस्तियाँ:
मासूम अली सरवर (आईएएस), प्रबंध निदेशक, यू.पी.एस.आर.टी.सी.
अमित गुप्ता (आईएएस), अध्यक्ष, यू.पी.एस.आर.टी.सी. एवं प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग
मोहित गोयल, एमडी, ओमैक्स ग्रुप
सुनील कुमार सोलंकी, प्रेसिडेंट एवं बिजनेस हेड, बीटूगेदर
बीटूगेदर और ओमैक्स ग्रुप के बारे में
बीटूगेदर:
ओमैक्स ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, जो PPP मॉडल के माध्यम से भारत के शहरी व आर्थिक विकास को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है। शुरुआती निवेश ₹2,700 करोड़ से अधिक है।
ओमैक्स ग्रुप:
1987 में स्थापित, ओमैक्स भारत की प्रमुख और विश्वसनीय रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। अब तक 31 शहरों और 8 राज्यों में लगभग 140.17 मिलियन वर्गफुट क्षेत्र का विकास कर चुकी है। कंपनी ने कई प्रतिष्ठित परियोजनाएं सफलतापूर्वक पूरी की हैं जैसे:
ओमैक्स न्यू चंडीगढ़ टाउनशिप
वर्ल्ड स्ट्रीट (फरीदाबाद)
ओमैक्स चौक (चांदनी चौक, दिल्ली)
रॉयल रेजीडेंसी (लुधियाना)