यूपी सूचना विभाग में अनुराग प्रसाद और आत्रेय मिश्र को मिली अहम जिम्मेदारियाँ

अनुराग प्रसाद को सोशल व डिजिटल मीडिया और आत्रेय मिश्र को प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े प्रचार-प्रसार का दायित्व सौंपा गया

सुरेश गांधी-

उत्तर प्रदेश का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तेज़ी से बदलाव की प्रक्रिया से गुजर रहा है। सरकार ने विभाग को आधुनिक और प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों की नई तैनाती की है, ताकि योजनाओं व नीतियों की जानकारी जनता तक त्वरित और सटीक रूप से पहुँचे।

डायरेक्टर इंफॉर्मेशन विशाल सिंह इस कायाकल्प के सूत्रधार हैं। वे तकनीक और नवाचार को प्राथमिकता देकर विभाग को नए स्वरूप में ढाल रहे हैं। अब हर अधिकारी की भूमिका स्पष्ट होगी और कामकाज अधिक पारदर्शी ढंग से होगा।

नई संरचना में अनुराग प्रसाद को सोशल व डिजिटल मीडिया की जिम्मेदारी दी गई है। वे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर सरकारी अभियानों की धारणा और प्रभाव सुनिश्चित करेंगे। वहीं आत्रेय मिश्र को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े प्रचार-प्रसार का दायित्व सौंपा गया है, ताकि सरकार और जनता के बीच संवाद और सुदृढ़ हो।

आज सूचना विभाग की भूमिका महज़ प्रचार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सरकार और जनता के बीच सेतु के रूप में काम करता है। विपक्ष के आरोपों और भ्रम फैलाने की कोशिशों का तथ्यात्मक जवाब देना भी इसकी जिम्मेदारी है। योगी सरकार इस तंत्र को केवल प्रचार माध्यम नहीं, बल्कि जन-जागरूकता और संवाद का सशक्त औज़ार बनाना चाहती है।

विशाल सिंह की कार्यशैली त्वरित सूचना, स्पष्ट जवाबदेही और परिणामोन्मुख दृष्टिकोण पर आधारित है। उनके नेतृत्व में विभाग केवल योजनाओं के प्रचार का माध्यम नहीं, बल्कि सही जानकारी पहुँचाने और नकारात्मक नैरेटिव का तथ्यात्मक प्रतिवाद करने वाला मंच बन रहा है।

Related Articles

Back to top button
btnimage