UPCM NEWS की खबर का असर, जाँच करने पहुंचे समाज कल्याण सचिव
रिपोर्ट – विशाल त्रिपाठी।
उत्तर प्रदेश (औरैया)।
UPCM सरकार में गरीब वर्ग के विवाह के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत हुयी है जिसमें हाल में औरैया जनपद में धांधली का मामला सामने आया जिसके बाद अधिकारियों में हडकंप मच गया। सम्बंधित मामले में UPCM NEWS की खबर का असर हुआ और समाज कल्याण सचिव खुद जाँच करने औरैया पहुंचे।
समाज कल्याण सचिव UPCM द्वारा संचालित सामूहिक विवाह योजना में औरैया जिले में विवाहिताओ को नकली जेवर दिये जाने का मामले में भले ही जिला प्रशासन ने संबधित फर्म और समाज कल्याण अधिकारी विनीत तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया हो लेकिन शासन की मंशा पर पानी फेरने वालो की मुसीबत कम होती नहीं दिख रही है।
औरैया जिले में पूरे मामले की जांच करने पहुंचे समाज कल्याण सचिव चंद्रपाल सिंह ने ककोर मुख्यालय पहुंचकर समाज कल्याण विभाग का औचक निरीक्षण किया। साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो को जमकर फटकार भी लगायी।
समाज कल्याण सचिव ने डीएम को तत्काल सभी नवविवाहिताओ को असली जेवर दिये जाने के निर्देश दिये है जिसके तहत मौके पर पहुंची चार विवाहिताओं को असली चांदी के पायल और नग भी दिये गये है।
आपको बता दे कि सामूहिक विवाह मे धोखाधड़ी के मामले मे समाज कल्याण अधिकारी और संबधित फर्म के खिलाफ DM ने मुकदमा दर्ज करा दिया है, वहीँ UPCM NEWS से बात करते हुए DM ने बताया कि सभी विवाहिताओं को असली जेवर देर शाम तक दे दिये जाने के निर्देश प्राप्त हुए जिसका पालन किया जा रहा है।
DM औरैया श्रीकांत मिश्रा क्या कहते हैं?