पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह 12, 13 व 14 जून को विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह 12, 13 व 14 जून, 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे से पर्यटन निदेशालय गोमती नगर में अपने अधीनस्थ विभिन्न विभागों, संस्थानों में संचालित निर्माण कार्यों एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा करेंगे। समीक्षा के तहत 12 व 13 जून को संस्कृति विभाग तथा 14 जून को पर्यटन विभाग की समीक्षा करेंगे। इसके दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति, स्वीकृत परियोजनाओं के तहत जारी टेण्डर की स्थिति के अलावा संस्कृति विभाग में रिक्त पदों पर आयोग के माध्यम से भर्ती किये जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे।

पर्यटन मंत्री पर्यटन विभाग के अन्तर्गत राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किये जाने वाले ट्रेवल मार्टस में विभाग की प्रतियोगिता की कार्ययोजना, हेलीकाप्टर संचालन की समीक्षा तथा पर्यटन नीति के क्रियान्वयन की स्थिति आदि के बारे में भी गहन समीक्षा करेंगे। इन तीन दिनों की समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को समस्त सूचनाओं के साथ समय से बैठक मे उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है।

Related Articles

Back to top button
btnimage