यूपी में इको टूरिज्म संभावनाओं से प्रभावित हुए अमेरिका, जर्मनी जैसे प्रमुख देशों के टूर आपरेटर्स-जयवीर सिंह
नई दिल्ली में आयोजित ट्रेज इंडिया-2025 में उत्तर प्रदेश पर्यटन की दमदार उपस्थिति रही

उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलेपमेंट बोर्ड ने नई दिल्ली स्थित एक होटल में 01 और 02 मई 2025 को आयोजित ट्रेज इंडिया-2025 में हिस्सा लिया। यहां यूके, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के तथा भारत के महत्वपूर्ण टूर-ट्रेवेल आपरेटर्स के साथ यूपी की इको टूरिज्म संभावनाओं पर मंथन हुआ, जिससे आगंतुक प्रभावित हुए। आगन्तुकों ने बुंदेलखंड में विशेष रुचि दिखाई। इसका राज्य के पर्यटन में सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।
यह बातें पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन में देश में पहले स्थान पर है। विदेशी पर्यटन में भी यह उपलब्धि हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें ट्रेज इंडिया महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। इस दो दिवसीय आयोजन में लगभग 50 अंतरराष्ट्रीय टूर ऑपरेटर, 80 डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कंपनियां, 50 घरेलू ट्रैवल एजेंट्स, 40 लक्ज़री डोमेस्टिक ट्रैवल एजेंट्स, 80 विशेष इनबाउंड ट्रैवल कंपनियों के साथ प्रमुख सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आदि हिस्सा लिए।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पर्यटन उद्यमियों के लिए एक उत्कृष्ट मंच है। यहां उभरते हुए पर्यटन स्थलों, अनुभवों और बुटीक प्रॉपर्टीज़ को प्रदर्शित किया गया। प्लांटर्स बंगला – प्रयागराज, माय मॉम्स विलेज – बस्ती, महमूदाबाद हाउस – लखनऊ, आनंद भवन कन्नौज, गुलमोहर – बांदा, मेला कोठी – चंबल सफारी लॉज, जागीर – दुधवा आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की पर्यटन यात्रा (आइटेनरी) को विदेशी टूर ऑपरेटरों और डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कंपनियों के बीच विस्तार से प्रस्तुत और प्रचारित किया गया। भविष्य की योजनाओं में पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय एजेंट्स के लिए फैम ट्रिप, मीडिया प्रतिनिधियों के लिए विशेष फैम ट्रिप्स, घरेलू एजेंट्स के लिए टूर प्लान्स, वर्ल्ड ट्रेवेल मार्ट उत्तर प्रदेश पर्यटन का प्रतिनिधित्व, जिसमें विशेष रूप से बुंदेलखंड क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा आदि शामिल है। बोर्ड की ओर से प्लांटर्स बंग्लो से अमरेश प्रताप सिंह, माय मॉम्स विलेज से शैलेंद्र सिंह, तिरवा कोठी से दिव्योदित सिंह और गुलमोहर रिसॉर्ट से दीपक गुप्ता, महमूदाबाद एस्टेट के अली खान आदि के साथ-साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने ट्रेज 2025 में राज्य की भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह मंच उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, आध्यात्मिक स्थलों, और अनुभवात्मक पर्यटन को वैश्विक मंच पर स्थापित करने का एक सशक्त अवसर है। यह एक हरित और प्लास्टिक मुक्त आयोजन रहा, जो न केवल अनुभवों को जोड़ता है बल्कि समुदायों और स्थानीय विरासतों को भी सशक्त करता है।